बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, मूल निवास को लेकर कह दिया ये

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार रविवार को हुई मूल निवास रैली में शामिल होने के लिए हल्द्वानी पहुंचे थे। जिसके बाद सोमवार को बॉबी पवार ने मूल निवास को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए मूल निवास कितना जरूरी है।


उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मूल निवास को जरूरी बताते हुए कहा कि प्रदेश में बिना मूल निवास के नौकरियां दी जाती हैं। कई भर्तियों में तो उत्तराखंड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास किए गए लोगों को भी आवेदन का अवसर दिया जा रहा है। जबकि उत्तराखंड के मूल निवासियों को ये हक मिलना चाहिए।

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पूरी तरह नहीं हुआ ठीक
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने उकहा कि अभी भी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। कुछ हद तक व्यवस्थाएं दुरुस्त तो हुई हैं लेकिन पूरी तरह भर्तियों के मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग को सही नहीं ठहराया जा सकता