महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान, संगम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 का समापन अंतिम शाही स्नान(Maha Kumbh 2025 Last Snan) के साथ हो रहा है। 45 दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। यातायात सुचारू बना रहे इसके लिए बीते दिन यानी 25 फरवरी की शाम से ही कुंभ मेले में वाहनों की नो-एंट्री लागू कर दी गई थी रात से ही संदम तटों की ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान (Maha Kumbh 2025 Last Snan)
इस साल महाशिवरात्रि पर ग्रहों और नक्षत्रों का दुर्ल्भ योग बन रहा है। इसे आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन संगम में स्नान करने से ना केवल समस्त पापों का नाश होता है। बल्कि ग्रहों के अशुभ प्रभावों से भी मुक्ति मिलती है। इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि पर कुंभ स्नान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। इससे कुंडली में मौजूद पितृदोष भी खत्म हो जाते है।
महाकुंभ के अंतिम स्नान का शुभ मुहूर्त ((Maha Kumbh 2025 Last Snan Shubh Muhurat)
- ब्रह्म मुहूर्त स्नान – प्रात: 05:10 से 06:00 बजे तक
- अमृत काल स्नान – सुबह 07:28 से 09:00 बजे तक
- संध्या मुहूर्त स्नान – सुबह 05:34 से 06:49 बजे तक
- विजय मुहूर्त स्नान – दोपहर 02:29 से 03:15 बजे तक
- गोधूलि मुहूर्त स्नान – संध्या 06:17 से 06:42 बजे तक
- रात्रि मुहूर्त स्नान – शाम 06:19 से 07:34 बजे तक
महाकुंभ 2025 में इतने श्रद्धालुओं ने किया स्नान
इस बार महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए उमड़े। शुरुआत से ही श्रद्धालुओं की भीड़ संगम तटों पर उमड़ती रही।
- 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा): 1.70 करोड़ श्रद्धालु ने किया स्नान
- 14 जनवरी (मकर संक्रांति): 3.50 करोड़ श्रद्धालु ने किया स्नान
- 29 जनवरी (मौनी अमावस्या): 7.64 करोड़ श्रद्धालु ने किया स्नान
- 3 फरवरी (बसंत पंचमी): 2.57 करोड़ श्रद्धालु ने किया स्नान
- 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा): 2 करोड़ श्रद्धालु ने किया स्नान
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें



ब्रेकिंग-कोर्ट में खुलासा: राहुल गांधी की महारैली के दौरान वोट चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया आरोपी,IPS जांच में सनसनीखेज खुलासा: बीजेपी के पूर्व विधायक पर वोट चोरी गैंग चलाने का आरोप