बाराकोट में जंगल की आग ने मचाया तांडव, आग से वन संपदा को भारी नुकसान
गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। चंपावत के जंगलों में रविवार को आग लग गई। बाराकोट ब्लॉक की ग्राम सभा गैरी गुमोद के अज्ञात ग्रामीणों द्वारा अपने खेतों में झाड़ियां में आग लगाई थी। जिसके बाद ये आग देखते ही देखते आस-पास के जंगलों में फैल गई।
बाराकोट ब्लॉक की ग्राम सभा गैरी गुमोद के अज्ञात ग्रामीणों द्वारा अपने खेतों में झाड़ियां में आग लगाई थी। देखते ही देखते आग आसपास के जंगल में फैलते हुए चंपावत पिथौरागढ़ एनएच में स्थित नवीन होटल के पास विकराल रूप लेकर पहुंच गई। आग ने एयरटेल कंपनी के स्टोर किए गए अंडरग्राउंड डक्ट केबल, होटल स्वामी के घास के लुठों और लकड़ियों के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया।
कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
आग के विकराल रूप के देखते हुए टैंकर से पानी भरने के लिए आए हुए आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार एवं छोटेलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण नवयुवकों के साथ आग बुझाना शुरू कर दिया। सूचना पर लोहाघाट फायर स्टेशन से एफएसएसओ चंदन राम के निर्देश में फायर टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मेहनत के बाद फायर टीम ने अग्निशमन वाहनों से आग पर पानी डालकर आग पर काबू पाया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें