अवैध संबंधों का गढ़ संजीवनी रिसोर्ट अब होग़ा सील, डीएम के पास पहुंची रिपोर्ट

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून के सहसपुर स्थित संजीवनी रिसॉर्ट पर गाज गिरने वाली है यहां पर संचालित हो रही अवैध गतिविधियों का जब खुलासा हुआ तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई. जहां जहां अवैध चरस मिली है वहीं अन्य कमरों में दर्जनों लड़कियां अवैध तरीके से नृत्य कर रहे हैं और मैं शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए मजबूर किया जा रहा था

पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि संजीवनी रिजार्ट प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, इसमें रिजार्ट को सील करने की संस्तुति कर जिलाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है।

बीती 10 अप्रैल को रात के समय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस की टीम ने इस रिजार्ट में अवैध गतिविधियों की सूचना पर छापा मारा था। इस दौरान एक कमरे से चरस बरामद हुई थी। जबकि अन्य कमरों में 15 युवतियां थी। युवतियों ने बताया कि उन्हें संजय नाम का युवक चंडीगढ़ से डांस करने के लिए लाया था और शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करने का आरोप लगाया था। चरस तस्करी के आरोप में हेमंत निवासी आजादनगर हिसार हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। जबकि, दीपक निवासी सोरना डोबरी सहसपुर और राहुल निवासी मोहाली चंडीगढ़ को पकड़ा गया था। जबकि संचालक अमित गर्ग फरार हो गया था।