13 साल के बच्चे ने चाकू से किया लड़की का मर्डर, सीरीज 91 देशों में ट्रेंडिंग, Adolescence सोचने पर कर देगी मजबूर

ख़बर शेयर करें
adolescence netflix series to watch

नेटफ्लिक्स(Netflix) पर हाल ही में रिलीज हुई सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर सीरीज Adolescence जबरदस्त चर्चा में है। 13 मार्च को स्ट्रीम हुई इस सीरीज ने आते ही दर्शकों को बांध लिया और कई देशों में टॉप ट्रेंड करने लगी। इसकी अनोखी स्टोरीलाइन और दमदार प्रजेंटेशन के चलते इसे दुनियाभर में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Ad

Adolescence

क्या है सीरीज की कहानी? Adolescence Story

Adolescence किसी सच्ची घटना पर आधारित नहीं है लेकिन इसकी कहानी इतनी रियल लगती है कि ये हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देती है। ये एक ऐसे परिवार की कहानी है जिसकी जिंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल जाती है जब उनके 13 साल के बेटे जैमी मिलर पर अपनी ही क्लासमेट की हत्या का आरोप लगता है।

जैमी की गिरफ्तारी के बाद उसकी फैमिली, पुलिस और इन्वेस्टिगेटर्स ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर ये भयानक घटना क्यों हुई और क्या इसे रोका जा सकता था? सीरीज धीरे-धीरे दर्शकों को ऐसी सच्चाइयों से रूबरू कराती है जिनके बारे में शायद ही कभी सोचा गया हो।

Adolescence

दमदार है स्टार कास्ट Adolescence Starcast

इस सीरीज को डायरेक्ट फिलिप बैरनटिनी ने किया है। तो वहीं इसके प्रोड्यूसर जो जॉनसन हैं। कलाकारों की बात करें तो हर एक एक्टर ने अपने-अपने किरदारों को बेहद शानदार तरीके से निभाया गया है। जिसमें 13 साल के ओवेन कूपर ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

ओवेन कूपर – जैमी मिलर (13 वर्षीय आरोपी), स्टीफन ग्राहम – एडी मिलर (जैमी के पिता), एशले वाल्टर्स – डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ल्यूक बैसकॉम्ब, एरिन डोहर्टी – ब्रियोनी एरिस्टन (क्लिनिकल साइक्रैट्रिस्ट), फेय मार्से, क्रिस्टीन ट्रेमार्को, मार्क स्टेनली, जो हार्टले, एमेली पीज।

क्राइम-थ्रिलर Adolescence क्यों है खास

Adolescence सिर्फ एक आम क्राइम-थ्रिलर नहीं है। इसकी एक अनोखी बात ये भी है कि ये पूरी सीरीज सिंगल शॉट में फिल्माई गई है। डायरेक्टर फिलिप बैरनटिनी के मुताबिक इस शो में कोई कट और कोई एडिटिंग नहीं की गई है। सबकुछ एक ही टेक में शूट किया गया है। जिससे दर्शकों को पूरी कहानी एकदम रियल फील होती है।

देखनी चाहिए या नहीं?

अगर आपको इंटेंस क्राइम-थ्रिलर सस्पेंस और रियलिस्टिक स्टोरीलाइन पसंद है तो Adolescence (netflix series to watch) जरूर देखने लायक है। ये सिर्फ एक क्राइम शो नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा खासकर अगर आप पेरेंट्स हैं।

साथ ही ये समाज में अंदर तक फैले मिसोजिनी (स्त्री-विरोध), मेल-डॉमिनेटेड सोच और सोशल मीडिया पर पनप रहे इनसेल कल्चर पर भी सवाल उठाती है। सीरीज दिखाती है कि कैसे पितृसत्तात्मक मानसिकता और ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन कमजोर मानसिकता वाले युवाओं को खतरनाक रास्तों या यू कहें कि हिंसा की तरफ धकेल सकते हैं। जैमी मिलर का किरदार इसी सिस्टम का एक नतीजा है।