गोरापडाव मे 10 टायरा ट्रक ने कुचला स्कूल जा रहा बच्चा, महिलाओं ने सड़क पर लगाया जाम
हलद्वानी skt.कॉम
हल्द्वानी – गोरापड़ाव स्थित लालकुआं स्टोन क्रेशर के पास दुखद घटना हुई है. जहां एक ओवरलोड ट्रक ने छात्र को कुचल दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी है, मौत के कारण क्षेत्र में शोक का माहौल बना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां गोरापड़ाव स्थित लालकुआं स्टोन क्रेशर के सामने आज सुबह हाथीखाल निवासी 7 वर्षीय अरविंद को उसके पिता राधेश्याम कश्यप स्कूल ले जा रहे थे।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे 18 टायरा ट्रक स्टोन क्रशर के मुख्य द्वार के समीप सड़क पर बने गड्ढे के चक्कर में छात्र ट्रक की चपेट में आ गया, चपेट आने से गंभीर रूप से घायल बच्चे को प्रत्यक्षदर्शी तुरंत उठाकर डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उक्त घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया,
आनन फानन में ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए, हल्द्वानी मंडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया परंतु लोग नहीं माने।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें