उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित 10वी का 99.09 तथा 12 वी का 99.33 प्रतिशत
रामनगर एसकेटी डॉटकॉम
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने निदेशालय सिथित कार्यालय मे 10 वी एवम 12 वी का परीक्षा फल जारी किया। सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शनिवार को सुबह 11.15 बजे 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किया। राज्य में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 99.33 प्रतिशत बालक व 99.8 प्रतिशत बालिकाएं सफलता प्राप्त की। जबकि इंटरमीडिएट में 121705 परीक्षाएं शामिल थे।
इसमें 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.4 प्रतिशत व बालिकाओं का 99.79 प्रतिशत रहा। आपकों बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी। हाईस्कूल में इस बार 147725 सम्मिलित हुए, इसमें से 146386 पास हुए। वहीं इंटर में 121705 शामिल हुए, जिसमें से 121171 उत्तीर्ण हुए।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल का परिणाम तैयार करने के लिए कक्षा नौ के अंकों को आधार बनाया। इसी तरह इंटरमीडिएट में कक्षा 10, 11 व 12वीं में आंतरिक परीक्षा के आधार बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें