नैनीताल जिला पंचायत चुनाव अपडेट- उत्तराखंड में इस तरह का कल्चर स्वीकार नहीं किया जा सकता -चीफ जस्टिस,SSP ने दी कोर्ट को ये जानकारी ,एक गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल – जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हुए हंगामे और अपहरण कांड को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है।जिला निर्वाचन अधिकारी DM और एसएसपी नैनीताल ने एफिडेविट में धटना की पूरी जानकारी दी है।

चीफ जस्टिस जी. नरेंद्र और जस्टिस सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।


कोर्ट ने मंगलवार को नैनीताल एसएसपी से सीधे पूछा कि घटना में शामिल आरोपियों का आपराधिक इतिहास है या नहीं। इस पर एसएसपी ने जानकारी दी कि अभी तक मिली रिपोर्ट में किसी भी आरोपी के हिस्ट्रीशीटर होने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि किडनैपर्स में कुछ उत्तर प्रदेश और कुछ उत्तराखंड के लोग शामिल हैं। अब तक 14 की पहचान कर ली गई है, बाकी की तलाश और पहचान की प्रक्रिया जारी है।


सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा, “यह पूरी घटना सिस्टम का फेलियर है। उत्तराखंड में इस तरह का कल्चर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इधर, तल्लीताल पुलिस ने अपहरण कांड में शामिल मनदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी बिलासपुर बाज़ार कला, रामपुर को तलवारों के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में अब तक उसका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।
मामला फिलहाल गंभीर मोड़ पर है और कोर्ट की सख़्ती के बाद पुलिस-प्रशासन पर जांच का दबाव और बढ़ गया है।

Ad