Deepika Padukone Viral Reel: 190 करोड़ लोगों ने देखा दीपिका पादुकोण का ये वीडियो, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Deepika Padukone viral reel World Record deepika-padukone-viral-promotional-reel

Deepika Padukone World Record: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। दीपिका के सोशल मीडिया पर कई सारे फॉलोअर्स हैं। इसी बीच खबर है कि उनकी इंस्टाग्राम पर उनकी एक रील ने तहलका मचा दिया है।

Deepika Padukone Viral Reel: 190 करोड़ लोगों ने देखा दीपिका पादुकोण का ये वीडियो

दीपिका पादुकोण के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 8 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के एक कोलैबोरेशन रील सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में अभिनेत्री ने होटल चेन के साथ कोलैब रील बनाी थी। ऐसे में अब ये सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली रील बन गई है।

रील में आए 1.9 बिलियन

दीपिका का ये पेड पार्टनरशिप रील में एक सिंपल सी प्रॉपर्टी का प्रमोशन है। आठ हफ्ते पहले इसे पोस्ट किया गया था। ऐसे में तब से लेकर आज तक इसे करीब 1.9 बिलियन यानी 190 करोड़ बार देखा जा चुका है। फैंस अभिनेत्री की इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं। लोग कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

video link- https://www.instagram.com/reel/DM-Uw9ev2U3/?igsh=ZmtsOXBmemJyOG9y

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और हार्दिक पांड्या का तोड़ा रिकॉर्ड

दीपिका की इस प्रमोशन वीडियो को लोगों ने इतनी बार देखा कि अभिनेत्री के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एक्ट्रेस के नाम एक नया रिकॉर्ड बन गया है। दीपिका की इस रील ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 503 मिलियन प्लस व्यूज की वीडियो और हार्दिक पांड्या की xBGMI में आए 1.6 बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिय़ा है

Ad