Ayushman Card के बिना भी आप करा सकते हैं मुफ्त में इलाज, जानें तरीका




Ayushman Card Rules: अगर आपका भी आयुष्मान कार्ड खो गया है तो घबराए नहीं। उसके बिना भी अपका अस्पताल में फ्री में इलाज हो सकता है। बिना कार्ड के भी आप इसकी सुविधा का लाभ उठा सकते है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आप क्या कर सकते हैं।

क्या आपका भी Ayushman Card खो गया?
हर इंसान को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए। बीमार पड़ने पर इलाज में काफी पैसा खर्च हो जाता है। जिससे आपकी जेब ढ़ीली पड़ जाती है। यही कारण है कि लोग हेल्थ इंश्योरेंस करवाते हैं। ताकि सही वक्त पर इलाज मुफ्त में हो सके। लेकिन हर कोई इंस्योरेंस नहीं ले पाता। ऐसे में सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना बनाई। इस कार्ड से गरीब और जरूरतमंद परिवारों का अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।
आयुष्मान कार्ड के बिना भी आप करा सकते हैं मुफ्त में इलाज
इस कार्ड के चलते आप सभी सरकारी और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में इलाज करवा सकते है। लेकिन अगर कभी आपका कार्ड खो जाए या खो गया है तो चिंता की बिलकुल भी बात नहीं है।
आयुष्मान कार्ड के खोने पर आप आयुष्मान हेल्प डेस्क पर जाकर अपना पहचान बताएं। नाम, मोबाइल नंबर या फिर आधार कार्ड देकर आपकी डिटेल्स निकाल जाती हैं। अस्पताल के सिस्टम में आपका रजिस्ट्रेशन होता है।
डिजिटल कार्ड करें डाउनलोड
जिससे अगर आपने भले ही कार्ड खो दिया हो लेकिन फिर भी इलाज शुरू किया जा सकता है। साथ ही आप इसके अलावा अपना डिजिटल आयुष्मान कार्ड भी दिखा सकते हैं। इसके लिए आपको आयुष्मान भारत की वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा। यहां से आप अपना डिजिटल कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसे पीडीएफ या स्क्रीनशॉट में सेव कर अपने पास रख लें। ताकि जरुरत पड़ने पर आपको फ्री में इलाज मिल सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें