80 के खड़गे ने दिखाया दम, सीडब्लूसी को किया भंग, थरूर को भी दिखाया संचालन समिति से बाहर का रास्ता#malilarjunkharge cwc

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Delhi एसकेटी डॉटकॉम

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद मलिकार्जुन खरगे ने एक्शन मोड में आती है कांग्रेस की वर्किंग कमेटी को भंग कर दिया है. वर्किंग कमेटी को भंग करने के साथ ही नई व्यवस्था तक कांग्रेस को चलाने के लिए एक नई समाचार इन समिति का भी गठन कर दिया है.

यह संचालन समिति कांग्रेस कार्यसमिति के अस्तित्व में आने तक पूरा काम काज देखेगी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष को कांग्रेस संचालन करने के लिए अपने सुझाव देगी इस कमेटी में 47 लोगों को रखा गया है जिनमें मुख्य रुप से सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राहुल गांधी प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ लोग हैं जिनमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी नाम है वही मलिकार्जुन खरगे से कांग्रेस के चुनाव में दो-दो हाथ करने वाले शशि थरूर को यह संचालन समिति में रखा ही नहीं गया है इससे पहले कि वर्गी कमेटी में शशि थरूर का नाम था

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 47 सदस्यों की एक स्टीयरिंग कमेटी बनाई है. ये समिति कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के स्थान पर काम करेगी.

इस समिति में खरगे के अलावा पूर्व अध्यक्ष सोनि या गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं. सीडब्ल्यूसी निर्णय लेने वाली पार्टी की सर्वोच्च संस्था है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद कांग्रेस कार्य समिति तकनीकी रूप से कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी हो जाती है. नई कार्य समिति के गठन तक जरूरत पड़ने पर उसकी बैठक बुलाई जा सकती है. अगले AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) सत्र में का1524866र्य यसमिति के नए सदस्यों का चयन किया जाएगा. ये कांग्रेस संविधान में व्यवस्था है.खरगे ने आज ही कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है.

स्टीयरिंग समिति में एके एंटनी, अजय माकन, आनंद शर्मा, हरीश रावत, जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, मीरा कुमार, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद समेत अन्य नाम हैं.

आज सुबह कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने पद छोड़ दिया. यह उस सम्मेलन का हिस्सा है जब नया प्रमुख चुना जाता है, ताकि वह अपनी टीम चुनने में सक्षम हो सके. महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सभी पदाधिकारियों, महासचिवों और प्रभारियों को अब संचालन समिति में शामिल किया गया है.

मेरी यात्रा आज मुकाम पर पहुंची: खडगे
खरगे ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है, आज एक कार्यकर्ता मजदूर के बेटे, एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. जो यात्रा मैंने 1969 में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में शुरू की थी, उसे आपने आज इस मुकाम पर पहुंचाया है. जिस महान राजनीतिक दल का नेतृत्व महात्मा गांधी जी, नेहरू जी, सुभाषचंद्र बोस जी, पटेल जी, मौलाना आजाद जी, बाबू जगजीवन राम जी, इंदिरा जी, राजीव जी ने किया हो, उस जिम्मेदारी को संभालना मेरे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है.