हल्द्वानी- नींद में सोई बच्ची को उठाकर ले जा रहा था अपहरणकर्ता,चिल्लाने पर छोड़ा केस दर्ज

ख़बर शेयर करें

बच्ची के चिल्लाने पर छोड़कर भागा था अपहरणकर्ता, गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी। टीपीनगर क्षेत्र के नीलांचल कॉलोनी से मासूम बच्ची के अपहरणकर्ता आरोपी को पुलिस ने रविवार रात धर दबोचा। सौ सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी। मामले में पुलिस ने पॉक्सो की धारा बढ़ी है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

29 अप्रैल की रात सात साल की मासूम झोपड़ी में परिजनों के साथ सो रही थी। इस बीच आरोपी रात 2:45 बजे घर में घुसकर मासूम को उठा ले गया था। सुबह परिजनों के खोजबीन करने पर मासूम झोपड़ी से कुछ दूर बेसुध पड़ी मिली थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी।

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

नीलांचल कॉलोनी का मामला 29 अप्रैल को घर में सो रही मासूम को उठा ले गया था

फुटेज में एक संदिग्ध नजर आया। तस्दीक के बाद पुलिस टीम देवलचौड़ निवासी आरोपी के घर पहुंची और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी गणेश उर्फ कल्लू (27) ने बताया कि वह कई दिनों से नाबालिग पर नजर रख रहा था। आरोपी का घर बालिका के आवाजाही करने वाले रास्ता पर था। कच्ची झोपड़ी होने के कारण आरोपी आसानी से दरवाजा खोल अंदर घुसा और बच्ची को नींद में ही उठा ले गया। कुछ दूरी पर पहुंचते ही बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर भाग निकला