दामाद के बैंक में ₹3,34,75,47,45,000 रुपए, ससुर चलाते हैं राशन की दुकान, कुछ ऐसी है Nithin Kamath की कहानी

17 साल की उम्र में जब बच्चों को ये तक पता नहीं होता कि 12th के बाद कौनसी स्ट्रीम लेनी है। उस उम्र में नितिन नाम (Nithin Kamath) का एक लड़का अपने पिता का पूरा पोर्टफोलियो मैनेज करता था। शौक-शौक में नितिन ने अपने पिता का ट्रेडिंग अकाउंट संभालना शुरू किया। जिसके बाद इसी शौक को उसने बिजनेस में बदल दिया। आज उनकी कंपनी 87,750 करोड़ (Zerodha Ceo Nithin Kamath) की हो गई है।
कैसे जीरो से हीरो बने Zerodha Ceo Nithin Kamath
15 अगस्त 2010 में निखिल कामथ (Nikhil Kamath) और नितिन कामथ ने जेरोथा Zerodha Kite की शुरूआत की। पढ़ाई छोड़कर उन्होंने कॉल सेंटर की नौकरी पकड़ी। दिन में कंपनी के काम में लगते और फंड इकट्ठा करने के लिए रात को कॉल सेंटर में आठ हजार रुपए की नौकरी करते थे। अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने प्रॉफिटेबल कंपनी मैनेज की। जिसमें दिग्गज कंपनियां निवेश के लिए आतुर हो गई। लेकिन ज़ेरोधा आज तक कोई भी फंडिंग नहीं ली।
3,34,75,47,45,000 रुपये की दौलत
Zerodha Ceo Nitin Kamarth आज एक अरबपति है। लेकिन मिडिल क्लास जन्में नितिन के अंदर जीरो एटीट्यूड है। आज भी नितिन और निखिल की फैमिली दिखाने की जिंदगी नहीं जीती। उनके ससुर की साधारण सी किराने की शॉप हैं। हाल ही में नितिन ने अपने ससुर के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी।
नितिन कामथ के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी कैंसर सर्वाइवल हैं। उन्हें ब्रैस्ट कैंसर था। उनके पिता शिवाज कामथ(70) की कर्नाटक के बेलगाम में एक छोटी सी किराने की दुकान है। वो पहले सेना में थे। अरबपति दमाद और बेटी की सैलरी 40 करोड़ होने के बाद भी शिवाजी जमीन से जुड़े हैं। आज भी वो किराने की दुकान पर ही बैठते है।
आज भी जमीन से है जुड़े
बता दें कि कामथ की ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म की वैल्यूएसन 87, 750 करोड़ (zerodha ceo net worth) रुपए है। कामथ ब्रदर्स सैलरी के तौर पर हर साल 72 करोड़ रुपए लेते हैं। तो वहीं जबकि नितिन कामथ की पत्नी सीमा पाटिल 36 करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर लेती है। बेटी दामाद के अरबपति होने के बाद भी वो गांव में साधारण सी जिंदगी जीते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें