750 तोला सोना, 18 घंटे, करोड़ों रुपये… इतना पैसा मिला कि फटी रह गईं IT वालों की आंखें, भारत की सबसे बड़ी रेड!




Biggest Income tax raid: आज आपको बताने जा रहे हैं देश की सबसे बड़ी रेड के बारे में, जिसपर फिल्म रेड बनाई गई है. कहा जाता है कि इसे आयकर विभाग का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन रहा है.
Biggest Income tax raid: देश-दुनिया में कई ऐसी रेड पड़ीं, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इन्हीं चर्चित रेड में से एक ऐसी रेड भी है जो इतनी बड़ी थी कि इस पर एक फिल्म तक बन गई. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘रेड’ फिल्म के बारे में. यह मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित थी. कहा जाता है कि इनकम टैक्स विभाग की यह रेड भारत की सबसे बड़ी रेड थी. उससे पहले किसी भी एक बिजनेसमैन पर वैसी रेड नहीं हुई थी.

इस रेड को पूरा होने में दो दिन और तीन रातें लगीं. साथ ही इतना पैसा बरामद हुआ कि उसे गिनने में 18 घंटे का वक्त लगा. पैसा गिनने के लिए 45 लोगों की टीम लगी और जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी तक को शामिल किया गया.
देश की सबसे बड़ी रेड
देश की सबसे बड़ी रेड 16 जुलाई, 1981 को यूपी (कानपुर) के बिजनेसमैन इंदर सिंह के घर पर रेड डाली गई थी. सरदार इंदर सिंह कानपुर के एक मानी कारोबारी और पूर्व राज्यसभा सांसद थे. 1928 में इंदर सिंह ने कानपुर में सिंह इंजीनियरिंग वर्क्स की स्थापना की थी, जो भारत में पहला स्टील री-रोलिंग मिल था. इसके अलावा उन्होंने उत्तर भारत में सबसे बड़ा रेलवे वैगन कारखाना (सिंह वैगन फैक्ट्री) को स्थापित किया और भारतीय रेलवे के लिए टाई बार के सबसे बड़े सप्लायर बने.
नोट गिनने के लिए 45 लोगों का लगाया था
इनकम टैक्स के 90 से अधिक ऑफिसर 200 पुलिसकर्मियों की टीम ने सरदार इंदर सिंह के आवास पर दबिश दी. असल में इस रेड की कार्रवाई करीब एक महीने तक चली थी. इस रेड के तहत जो पैसे बरामद हुए थे उसे गिनने के लिए एक अलग रूम में 45 लोगों को काम पर लगाया गया था. पैसा इतना बरामद हुआ कि उस वक्त पैसे गिनने में तकरीबन 18 घंटे लगे थे.
750 तोला सोने बरामद
इस छापामारी में 1.60 करोड़ रुपए बरामद हुए थे. इतना ही नहीं इस रेड में कैश के अवाला 250 तोला सोना मिला. इसमें 2 सोने की ईंटें भी शामिल थीं. लगभग 8 लाख रुपये की कीमत के गहने मिले और 144 गिनी (1.85 लाख रुपये की कीमत) बरामद की गईं. वहीं सरदार इंदर सिंह की पत्नी मोहिंदर कौर के आवास से 500 तोला सोने की 2 ईंटें और 144 सोने के सिक्के बरामद हुए, जिनका कुल वजन 6,977 ग्राम था. यह सब कुछ गोल्ड (कंट्रोल) एक्ट, 1968 के उल्लंघन के दायरे में आया. यानी कुल मिलाकर 750 तोला सोना बरामद हुआ था.
रेड के बाद क्या हुआ?
छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने सरदार इंदर सिंह, उनकी पत्नी मोहिंदर कौर, चार बेटों, दो दामादों, और अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ नोटिस जारी किए. सरदार इंदर सिंह की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा, हालांकि वह और उनका परिवार कानूनी रूप से इस मामले का सामना करता रहा. मोहिंदर कौर के खिलाफ गोल्ड (कंट्रोल) एक्ट, 1968 के उल्लंघन के लिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने कार्रवाई शुरू की. यह रेड कितनी बड़ी थी इस बात का हिसाब आप इससे लगा सकते हैं कि इस पर एक फिल्म भी बन चुकी है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें