ऐसे करें हल्दी-मेहंदी फंक्शन के लिए खुद से डेकोरेशन, यहां से लें आइडियाज
शादी किसी के भी जीवन का बड़ा ही यादगार पल होता है। ये सिर्फ दो लोगों में नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। ऐसे में इस यादगार पल को हर कोई खास बनाना चाहता है। जिसके लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। शादी से पहले कई सारे फंक्शन होते है।
ऐसे में हल्दी-मेहंदी फंक्शन के लिए कपड़ो के साथ-साथ डेकोरेशन (Decoration Ideas for Haldi Mehendi) भी जरूरी है। कई लोग इन फंक्शन्स के लिए काफी खर्चा करते है। लेकिन हर किसी के लिए महंगी डेकोरेशन करवाना मुमकिन नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ आइडियाज बताने जा रहे है जिससे आप खुद ही इन फंक्शन्स में डेकोरेशन कर सकते है। इससे आपके पैसे भी बच जाएगे।
हल्दी-मेहंदी फंक्शन के लिए ऐसे करें डेकोरेशन (Decoration Ideas For Haldi Mehendi)
शादी में वैसे ही बहुत सारा खर्चा हो जाता है। जिसके बाद लोग शादी के पहले फंक्शन्स में भी डेकोरेशन पर खर्चा कर देते है। ऐसे में अगर आपको भी शादी के फंक्शन में महंगी डेकोरेशन नहीं करवानी है तो इन आइडियाज से आप खुद ही मेहंदी औऱ हल्दी की डेकोरेशन कर सकते हैं।
दुपट्टे और साड़ी से सजाएं एरिया
सबसे पहले आप हल्दी और मेहंदी फंक्शन के लिए लोकेशन सिलेक्ट करें। उसके बाद डेकोरेशन की तरफ जाए। आज कल ट्रेड के हिसाब से आप अलग-अलग कलर की साड़ी से भी डेकोरेशन कर सकते है।
रूम के दोनों कोनों में रस्सी बाधकर उस पर अलग अलग कलर की साड़ी को लगाए। दुपट्टा या साड़ी लगाने के लिए आप स्टैंड का भी इस्तेमाल कर सकते है। ये मार्केट में आपको मिल जाएगा।
कलर्स का रखें ध्यान
हल्दी और मेहंदी फंक्शन के लिए पहले थीम सोच ले। थीम को ध्यान में रखकर उसी कलर की चीजों से डेकोरेट करें। आज कल इन फंक्शन्स के लिए ब्लू, लेवेनडर, ग्रीन, येलो आदि कलर ट्रेंड में हैं।
इन्ही कलर के फूल, गुब्बारों और कपड़ों आदि को यूज कर आप फंक्शन की डेकोरेशन कर सकते है। इसके साथ ही आप मल्टी कलर थीम के साथ भी मेहंदी और हल्दी के फंक्शन की डेकोरेशन कर सकते है।
टैग लगाना ना भूलें
हल्दी-मेहंदी नाम के टैग लगाना बिल्कुल ना भूलें। ये डेकोरेशन को चार चांद लगा देते है। मार्केट में बड़ी ही आसानी से आपको ये टैग मिल जाएंगे। इसके साथ ही आप घर पर भी इसे बना सकते हो। आप हरी पत्तियों में गेंदे के फूल से मेहंदी और हल्दी लिख सकते हो।
फूलों से करें सजावट
आजकल फूलों से सजावट काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप गेंदे के फूल आदि का इस्तेमाल कर डेकोरेशन कर सकते है। असली फूलों की जगह आप नकली फूलों का इस्तेमाल कर सकते है। आप लंबी-लबी फूलों की माला से ही डेकोरेट कर सकते हो। साथ ही मटकी से गिरते फूल आजकल काफी ट्रेंड में है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें