67th Grammy Awards 2025 : भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट

Ad
ख़बर शेयर करें

indian-american-musician-and-entrepreneur-chandrika-tandon-wins-grammy-award

दो फरवरी को ग्रैमी अवॉर्ड्स के 67वें एडिशन(67th Grammy Awards 2025 ) का आयोजन लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में किया गया। म्यूजिक इंडस्ट्री के ऑस्कर माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स में कई संगीत के दिग्गजों को इससे नवाजा गया।

इसी में भारतीय-अमेरिकी सिंगर और उद्यमी चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) को उनकी एल्बम ‘त्रिवेणी के लिए पुरस्कार दिया गया। उन्हें बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगिरी में ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा गया। चलिए ऐसे में विनर्स की फुल लिस्ट(Grammy Awards 2025 Winners List ) जान लेते हैं।

भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड

भारत में तीन फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ग्रैमी अवॉर्ड्स को स्ट्रीम किया गया। हर साल की तरह इस साल भी दुनिया के कई फेमस चेहरों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया। जिसमें ग्लोबल स्टार बियॉन्से से लेकर शकीरा जैसे दिग्गज सिंगर के नाम शामिल है। भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन को भी उनकी एल्बम ‘त्रिवेणी के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया।

विनर्स की पूरी लिस्ट (Grammy Awards 2025 Winners List)

  1. बेस्ट कंट्री एल्बम- काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग, बियोन्से
  2. बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग, सबरीना कारपेंटर
  3. बेस्ट रैप एल्बम- एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग, डोएची
  4. बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह
  5. बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकरल- एमी एलन
  6. प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- डेनियर निगरो
  7. बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स
  8. बेस्ट रॉक एल्बम- हैकनी डायमंड्स सॉन्ग, द रोलिंग स्टोन
  9. बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक
  10. बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइस अस- केंड्रिक लैमर
  11. बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय
  12. बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर
  13. बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिस मी, समारा, जॉय सुलिवान फोर्टनर
  14. बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक
  15. बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट ऑर्मर, टेलर ईगस्टी
  16. बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स
  17. बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा
  18. बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम- त्रिवेणी, भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन
  19. रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर
  20. डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड- एलिसिजा कीज
  21. बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स