6 साल की मासूम ने देख लिया था मां का खौफनाक सच, मारकर बेड बॉक्स में किया बंद, लाश पर छिड़का परफ्यूम; इस मर्डर केस में नया खुलासा




इस खौफनाक वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक मां ने अपनी 6 साल की बेटी को इसलिए मार डाला क्योंकि उसने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। हत्या के बाद लाश को छुपाया गया, शराब पार्टी हुई और फिर पति को फंसाने की साजिश रची गई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी ख़बर आई है, जिसने लोगों की रूह तक कंपा दी। एक मां ने अपनी ही बेटी को बेरहमी से मार डाला और वजह जानकर पुलिस से लेकर आमजन तक सन्न रह गए। जिस बेटी का हाल ही में बर्थडे केक काटा गया था, उसी को उसकी मां ने ज़िंदगी से काट दिया। आरोपी महिला का नाम रोशनी उर्फ नाज़ है और जो वजह सामने आई — वो किसी डरावने मनोवैज्ञानिक थ्रिलर जैसी है। दरअसल, 6 साल की सायनारा उर्फ सोनी ने अपनी मां को अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। यह सब उस समय हुआ जब उसका पिता घर पर नहीं था। बच्ची की मासूम ज़ुबान ने कहा — “मैं पापा को सब बता दूंगी…” — और बस, यही वाक्य उसकी मौत की वजह बन गया।
मां ने पहले बच्ची को प्यार से चुप कराने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं मानी तो ममता ने हैवानियत का रूप ले लिया। रोशनी ने अपनी बेटी का गला घोंटकर उसे मार डाला। इस पूरी करतूत में उसका प्रेमी उदित जायसवाल भी शामिल था। शर्मनाक बात यह रही कि हत्या के बाद बेटी की लाश को बेड के अंदर छिपा दिया गया, और उसी कमरे में दोनों ने शराब पार्टी की, ड्रग्स का सेवन किया और फिर उसी लाश के बगल में आराम से सो भी गए। जब लाश से बदबू फैलने लगी, तो उन्होंने उसे बाहर निकाला और AC के पास रखा, ताकि गर्मी में सड़न की रफ्तार कम हो। फिर उसपर परफ्यूम छिड़का गया, कमरे को फिनायल से धोया गया, ताकि कोई शक न हो। इसके बाद रची गई एक झूठ और साजिश से भरी स्क्रिप्ट — रोशनी ने ठान लिया कि इस पूरे हत्याकांड का आरोप अपने पति शाहरुख पर लगा देगी।
झूठी कॉल और पुलिस की चौकस नजर
रोशनी ने पुलिस को कॉल करके कहा — “साहब, मेरे पति ने मेरी बेटी की हत्या कर दी है और वो भाग गया है।” लेकिन पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें कुछ गड़बड़ महसूस हुई। लाश देखकर लगा कि वो ताजा नहीं, बल्कि पुरानी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस शक को और मजबूत किया — बच्ची की हत्या करीब 36 घंटे पहले हो चुकी थी। पुलिस ने जैसे ही CCTV फुटेज खंगाले और शाहरुख की कॉल डिटेल निकाली, तो सच सामने आने लगा। पता चला कि जिस वक्त हत्या हुई, उस वक्त शाहरुख अपनी बहन के घर पर मौजूद था। और सबसे बड़ा सबूत — हत्या जिस चौथी मंज़िल पर हुई, वहां शाहरुख आया ही नहीं था। अब पुलिस ने बिना देर किए रोशनी और उदित को हिरासत में ले लिया।
बॉयफ्रेंड ने कबूला जुर्म, सुनाई खौफनाक कहानी
पूछताछ में जब उदित से सख्ती से बात की गई तो वो टूट गया और जो बताया — वो दिल दहला देने वाला था। उसने कहा — “शनिवार रात को सोनी ने हमें एक साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसने बार-बार कहा कि वह पापा को सब बताएगी। बहुत समझाया, लेकिन वो नहीं मानी।” फिर जो हुआ, वो एक मां की ममता पर धब्बा है। रोशनी ने अपनी ही बेटी का गला घोंटकर जान ले ली, और उदित ने उसका साथ दिया। बॉडी को बेड बॉक्स में डाल दिया गया और शव के पास ही शराब पार्टी की गई। बदबू आई तो बाहर निकाला, परफ्यूम छिड़का, फर्श धोया और फिर से प्लानिंग की — अब शाहरुख को फंसाया जाए।
पर्दाफाश और गिरफ्तारी: अब सलाखों के पीछे हैं दरिंदगी के दोनों चेहरे
उदित ने बताया कि दोनों ने मिलकर शाहरुख को झूठे आरोप में फंसाने का नाटक रचा। रोशनी ने झगड़ा किया, शाहरुख को भड़काकर वहां से भेजा, और फिर पुलिस को फोन किया कि शाहरुख ने बेटी की हत्या की है। लेकिन पुलिस ने तथ्यों के साथ खेल नहीं किया — उन्होंने सबूत देखे, गहराई से जांच की, और रोशनी-उदित की खौफनाक सच्चाई सामने ले आए। अब दोनों जेल में बंद हैं। वहीं, झूठे आरोपों में पहले जेल भेजे गए शाहरुख के भाई सलमान, मां परवीन और बहनों को अब ज़मानत मिल गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें