चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता यहां हुई शुरू

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


बैलपड़ाव skt. dot

चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आपिटमम टेनिस एकेडेमी(रावत फार्मस),चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल जनपद) में शुभाप्रारंभ हो गया ।

उदघाटन समारोह के मुख्य अथिति वर्तमान विधायक कालाढूंगी क्षेत्र श्री बंशीधर भगत, विशिष्टगण अथिति क्रमशः साकेत अग्रवाल जी,भाजपा प्रदेश कार्य कारिणी के सह कोषाध्यक्ष ,वाइस प्रेसिडैंट यूटीए, देहरादून सुमित गोयल , सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक मान सिंह थे।।

जनपद टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अथिति एवम् विशिष्ट अथितियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया साथ-साथ-साथ पुष्प गुच्छ व सम्मान पट्टिका भी भेंट की गई। जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश के क्रमशः जनपद देहरादून, अल्मोड़ा, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार, ऊ0सिं0न0, पिथौरागढ व नैनीताल को मिलाकर 73 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी सम्मिलित हैं।

आज अपरान्ह तक खेले गये मैचों में मैंस ओपन में रजत कुमार सती ने सलिल भट्ट को 7-0 से,गौरांश कांडपाल ने जय कुमार राजपूत को 7-4 से, तनुज सनवाल ने अतिन भट्ट को 7-0, मानस तिवारी ने रजत कुमार सती को 7-5 से, 35+ के सिंगल्स इवेंट में देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने जय कुमार राजपूत 7-0 से, मोहित जगाती ने ठाकुर सिंह मोपवाल को 7-3 से व डबल्स इवेंट में रितेश शर्मा व राजेश कुमार की जोड़ी ने राघवेन्द्र साह व वीरेन्द्र साह को 7-0 से, 45+ सिंगल्स इवेंट में ललित मोहन जोशी ने 7-0 गौरव पांडेय को, अक्षय साह ने के0एस0नेगी को 7-2 से, अमर जगाती ने डीएस रावत को 7-1 से 55+ के सिंगल्स इवेंट में प्रेम सिंह रोहिला ने मान सिंह को 7-2 से, गिरीश कांडपाल ने हेम॔त कुमार शर्मा को 7-2 से हराया, ।

के तकनीकी निदेशक जी0एल0साह, सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह रावत, करनल राजेश ठाकुर, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ललित बेलबाल, आयकर आयुक्त श्री ठाकुर सिंह मोपवाल, जिला टेनिस एशोसियेशन नैनीताल के उपसचिव श्री अमर जगाती, संयुक्त सचिव श्री हर्षगोयल मौके पर उपस्थित रहे जबकि आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ललित जोशी द्वारा की गई। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण देहरादून के 45+ आयुवर्ग के इंडिया न0 1 व वर्ड रैंकिंग 52 है।कल दोनो कोर्ट में मैच प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होंगे।