हल्द्वानी नगर निगम बोर्ड बैठक में 32 प्रस्ताव पास, शहर को मिलेंगी ये नई सुविधाएं

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Aanchal Milk Cafe

हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक सम्पन्न हो गई है। बैठक की अध्यक्षता मेयर गजराज बिष्ट ने की, जिसमें कुल 50 पार्षदों ने हिस्सा लिया। बैठक में शहर के विकास और निगम की आय बढ़ाने के लिए 32 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जो सर्वसम्मति से पारित किए गए।

तीन क्षेत्रों में बनाए जाएंगे ई-चार्जिंग पॉइंट

बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के 10 स्थानों पर आरोग्य क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे, जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। इसी के साथ निगम के तीन क्षेत्रों में ई-चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे, जबकि गांधीनगर में नया मीट मार्केट विकसित किया जाएगा। निगम सीमा में शामिल नए क्षेत्रों में बनाए जाने वाले व्यवसायिक भवनों पर 25 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव भी पास हुआ।

कत्था फैक्ट्री की भूमि पर किया जाएगा नगर निगम कार्यालय का निर्माण

इसके अलावा कत्था फैक्ट्री की भूमि पर नगर निगम कार्यालय और व्यवसायिक भवन का निर्माण किया जाएगा, जिससे आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। मंगल पड़ाव में बड़ा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जबकि जजी कोर्ट के पास आँचल मिल्क कैफे खोला जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों और आ रहे वकीलों व कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

सभी पार्षद करेंगे अहमदाबाद का भ्रमण

बैठक में यह भी तय हुआ कि नगर निगम के सभी पार्षद अहमदाबाद का अंतरराज्यीय भ्रमण करेंगे, जहां वे नगरीय विकास के मॉडल का अध्ययन करेंगे। इसी के साथ कर्मचारियों के लिए गोल्डन कार्ड भी तैयार किए जाएंगे, जिसकी घोषणा मेयर गजराज बिष्ट ने की। मेयर ने कहा कि हल्द्वानी शहर को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा और विकास कार्यों की रफ्तार तेज की जाएगी