नैनीताल में 30 मिमी बारिश, गोला-कोसी नदियों में बढ़ा जलस्तर

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें



नैनीताल में 30 मिमी बारिश, गोला-कोसी नदियों में बढ़ा जलस्तर
नैनीताल में 30 मिमी बारिश, गोला-कोसी नदियों में बढ़ा जलस्तर
पदमपुरी-बचीवाब मार्ग 12 अगस्त तक बंद
नैनीताल। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा जारी ताज़ा मौसम बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में नैनीताल में 30.0 मिमी, हल्द्वानी में 12.0 मिमी, रामनगर में 9.2 मिमी, कालाढूंगी में 5.0 मिमी और ओखलकांडा में 5.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं श्री कैलाश और बेतालघाट में वर्षा शून्य रही।

सुबह 8 बजे तक औसत वर्षा 8.7 मिमी दर्ज की गई, जबकि 1 जून 2025 से अब तक कुल वर्षा 667.67 मिमी हो चुकी है।


नदियों का जलस्तर
गोला नदी: 2313 क्यूसेक

कोसी नदी: 2815 क्यूसेक

नैनी झील: 10585.95 स्तर (6.0 मिमी बारिश)

मार्ग की स्थिति
जनपद का एक ग्रामीण मार्ग — पदमपुरी-बचीवाब मोटर मार्ग — अस्थायी खंड भवाली के अंतर्गत किलोमीटर 27 पर रोड बुआ आउट होने से 9 अगस्त 2025 से बंद है। मार्ग खोलने का कार्य JCB मशीन की मदद से जारी है और इसे 12 अगस्त 2025 तक खोलने की संभावना है।

क्षति की जानकारी
जनहानि: 1

आवासीय भवन क्षति: 8 (आंशिक एवं पूर्ण)

पशुहानि: 1 गौशाला, 1 गोवंश, 4 अन्य पशु

फसल क्षति: नहीं

प्रशासन की अपील
प्राधिकरण ने नदी किनारे और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है। बिजली, पेयजल और नालों की स्थिति फिलहाल सामान्य है।

यहां देखिए मौसम अपडेट —

Ad