G-20 शिखर सम्मेलन की दूसरी बैठक आज,राज्य में हो रहा विश्व को महामारियों से बचाने पर मंथन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

G-20 के प्रतिनिधियों की बड़ी बैठक उत्तराखंड में हो रही है। इस बैठक में 17 देशों के 51 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। G-20 की इस बैठक में उत्तराखंड के रामनगर में विश्व को महामारियों से बचाने पर मंथन हो रहा है।


उत्तराखंड के रामनगर में आज G-20 की दूसरी बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में 17 देशों के 51 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। चीफ साइंस एडवाइजर की बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर तैयारी के लिए वन हेल्थ मिशन पर चर्चा हो रही है। इसके साथ ही इस बैठक में रोग पर नियंत्रण और महामारी ने बचाव के मुद्दे पर चर्चा हो रही है।


उत्तराखंड में हो रहा विश्व को महामारियों से बचाने पर मंथन
G-20 शिखर सम्मेलन की दूसरे दिन की बैठक शुरू हो चुकी है। आज होने वाली बैठक में स्वास्थ्य का मुद्दा अहम है। आज होने वाली इस बैठक में विश्व को महामारियों से बचाने पर मंथन किया जा रहा है। इस बैठक में पूरी दुनिया में बिमारियों और महामारियों पर चर्चा होगी।


G-20 शिखर सम्मेलन से रामनगर को मिलेगी अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
रामनगर में जिम कार्बेट पार्क होने के बावजूद उसे अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर वो पहचान नहीं मिल पाई था जो उसे मिलनी चाहिए थी। अब रामनगर में G-20 शिखर सम्मेलन के होने से जिम कार्बेट और रामनगर को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।