इस नदी में समाई चीन सीमा को जाने वाली सड़क, रास्ता बंद होने से 20 यात्री फंसे
पिथौरागढ़ में काली नदी का जलस्तर बढ़ने से चीन सीमा को जाने वाली सड़क दो जगहों पर काली नदी में समा गई है। जिस कारण रास्ते पर 20 यात्री फंस गए है।
चीन सीमा को जाने वाली सड़क काली नदी में समाई
काली नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे कई दिक्कतें हो रही है। इसी बीच नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क लगभग 15 मीटर काली नदी में समा गई है। जिस कारण मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। बता दें कि ग्लेशियरों के पिछलने से लगातार काली नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
मार्ग पर फंसे 20 यात्री
सड़क के काली नदी में समाने के कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। जिस कारण वहां पर 20 यात्री फंस गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम छह बजे काली नदी का जल स्तर बढ़ने से लामारी से बुंदी के बीच कोथला नामक जगह पर लगभग 15 मीटर सड़क काली नदी में समा गई। मार्ग पर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
दो जगहों पर नदी में समाई सड़क
मिली जानकारी के मुताबिक एक स्थान पर ही सड़क क्षकिग्रस्त नहीं हुई है। बल्कि कोथला और पेलसती झरने के पास दो स्थानों पर लगभग 15-15 मीटर सड़क काली नदी में समा चुकी है।
सड़क को ठीक करने तक यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि दो से तीन दिन में मार्ग को खुलवाया जा सकता है। लेकिन इस बीच अगर बारिश होती है तो इनकी दिक्कतें और भी बढ़ सकती हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें