18 साल के D Gukesh ने रचा इतिहास, बने दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन, PM मोदी ने दी बधाई

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

D Gukesh Youngest Chess World Champion

भारतीय चेस प्लेयर डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) ने इतिहास रच दिया था। गुकेश ने चीन के डिंग लीरेन को हराकर 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में जीत दर्ज की। ये टूर्नामेंट सिंगापुर में खेला गया। जहां पर 18 साल के गुकेश ने 14 वें राउंड में जीत हासिल कर दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन(D Gukesh Youngest Chess World Champion) बन गए।

बता दें कि इससे पहले सबसे युवा चेस चैंपियन का रिकॉर्ड गैरी कास्पारोव के नाम था। जो 1985 में 22 साल और छह महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बने थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को बधाई दी है।

गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियन बनकर रचा इतिहास (D Gukesh Youngest Chess World Champion)

वर्ल्ड चैंपियनशिप में डिंग लीरेन के साथ हुए इस मुकाबले में गुकेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शुरुआत में वो पिछड़ रहे थे।हालांकि तीसरे राउंड में उन्होंने बेहतरीन वापसी की। भारत के स्टार चेस प्लेयर ने 11 वें राउंड में बढ़त बनानी शुरू की। लेकिन वो 12 वां राउंड हार गए थे क्योंकि चीन के डिंग पीछे हटने के लिए तैयार ही नहीं थे। हालांकि आखिरी राउंड में गुकेश ने बाजी मार ली। गुकेश ने डिंग को हराकर चैंपियनशिप जीत ली। बता दें कि कैंडीडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इसी साल डोम्माराजू गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।

पीएम मोदी ने दी बधाई

इस एतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने डोम्माराजू गुकेश को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “ऐतिहासिक और अनुकरणीय. डी गुकेश को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई. यह टैलेंट, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है।

उनकी इस जीत ने ना केवल चेस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। मैं उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं।