प्रदेश में 143 शिक्षक मिले बीमार, अब होगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड में बीते दिनों शिक्षकों के अटैचमेंट को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म थे। एक गेस्ट टीचर को अटैचमेंट देने के मामले ने तूल पकड़ा तो फिर इस मामले में अटैच शिक्षकों की लिस्ट मांगी गई। जिसके बाद सामने आया है कि प्रदेश में 143 शिक्षक बीमार हैं। जिन्हें अब अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।


प्रदेश में 143 शिक्षक के बीमार हैं। बीते दिनों खबर उत्तराखंड ने खबर चलाई थी जिसका असर अब जाकर देखने को मिला है। इस मामले में शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान का कहना है कि शारीरिक और मानसिक अस्वस्थ इन शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की दी जाएगी। इसकी कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। ट्रांसफर और संबद्धता के लिए शिक्षा विभाग में कई शिक्षक बीमार हो जाते हैं। जिस से इनके मूल विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती और उनका भारी नुकसान होता है।

गढ़वाल मंडल के शिक्षकों की तीन अक्टूबर को होगी स्क्रीनिंग
तीन अक्टूबर को गढ़वाल मंडल के शिक्षकों की स्क्रीनिंग होगी। जिसके बाद शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी। बता दें कि 142 शिक्षक और एक कर्मचारी शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार मिले हैं। जिसमें प्राथमिक के 84, सहायक अध्यापक एलटी के 44, प्रवक्ता 11, एक लिपिक शामिल हैं। इसके साथ ही तीन प्रधानाचार्य भी शामिल हैं।

देहरादून जिले में सबसे ज्यादा शिक्षक बीमार
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा शिक्षक देहरादून जिले में बीमार हैं। देहरादून में 100 शिक्षक बीमार हैं। बागेश्वर में तीन, अल्मोड़ा में दो, नैनीताल में चार, चमोली में आठ, पिथौरागढ़ में शून्य, चंपावत में दो, पौड़ी में दो, रुद्रप्रयाग में तीन, ऊधमसिंह नगर में एक, हरिद्वार में 13 और टिहरी में तीन शिक्षक बीमार हैं