ब्रेकिंग-दिल्ली हवाई अड्डे से 138 फ्लाइट हुई रद्द मुंबई पर बड़ा काम का बोझ

ख़बर शेयर करें

दिल्ली skt. com

Ad

दिल्ली हवाई अड्डे पर रद्द की गईं 138 फ्लाइट, मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल पर बढ़ा काम का बोझ
दिल्ली हवाई अड्डे पर रद्द की गईं 138 फ्लाइट, मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल पर बढ़ा काम का बोझऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए देश के 20 से अधिक हवाई अड्डों पर विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इस वजह से दिल्ली के हवाई अड्डे पर 138 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इनमें नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं.
दिल्ली हवाई अड्डे पर रद्द की गईं 138 फ्लाइट, मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल पर बढ़ा काम का बोझबड़ गया है।



भारत-पाकिस्तान सीमा पर इन दिनों काफी तनाव है.सीमा पर तनाव को देखते हुए सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं. इसमें कई शहरों में हवाई सेवा को स्थगित रखने का फैसला भी शामिल है.इसका असर आज दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया. विभिन्न एयरलाइनों ने शुक्रवार को आने-जाने वाली 138 उड़ानें रद्द कर दीं. यह जानकारी एक सूत्र ने दी है.सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) विमानों की आवाजाही पर नजर बनाए हुए हैं.

दिल्ली में कितनी उड़ाने रद्द हुईं
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर देश के विभिन्न भागों में करीब 27 हवाई अड्डे बंद हैं. इस अभियान के तहत सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किएय

हवाई अड्डों के बंद होने के परिणामस्वरूप कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.सूत्र ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पांच बजे से अपराह्न दो बजे के बीच कुल 66 घरेलू प्रस्थान और 63 आगमन उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनके अलावा पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और चार आगमन उड़ानें भी रद्द कर दी गईं.


डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों का कार्यक्रम और सुरक्षा प्रक्रिया का समय प्रभावित हो सकता है.” डायल देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है.डायल ने यात्रियों को सुरक्षा जांच चौकियों पर अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहने तथा सुचारू प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की भी सलाह दी है.

मुंबई एटीसी पर बढ़ा काम का बोझ
वहीं पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मार्ग बदल दिए गए हैं. इसकी वजह से मुंबई वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को अधिक विमानों के परिचालन को संभालना पड़ रहा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. मुंबई से यूरोप, उत्तर और दक्षिण अमेरिका जाने वाली उड़ानों के परिचालन के अलावा, एटीसी अब उत्तरी भारत से इन क्षेत्रों की ओर उड़ान भरने वाले विमानों का संचालन भी संभाल रहा है.