स्विमिंग प्रैक्टिस के दौरान 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत

ख़बर शेयर करें


देहरादून। मसूरी के एक बोर्डिंग स्कूल में स्विमिंग की प्रैक्टिस के दौरान एक 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्र को तुरंत कम्युनिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार को उस समय हुई जब स्कूल का छात्र स्विमिंग पूल में अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गया। स्कूल स्टाफ ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

Ad

पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया। स्कूल प्रशासन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्विमिंग सेशन के दौरान छात्र अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई थी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होगा।