12 IPS अधिकारियों के हुए प्रमोशन, पुलिस विभाग के मुखिया बने डीजीपी दीपम सेठ

Ad
ख़बर शेयर करें

uttarakhand police

गृह विभाग में उत्तराखंड में डीजीपी दीपम सेठ समेत 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए डीपीसी हुई। जिसमें पुलिस फोर्स के मुखिया (एचओपीएफ) के तौर पर इसमें दीपम सेठ को पदोन्नत किया गया।

12 IPS अधिकारियों के हुए प्रमोशन

12 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं और डीजीपी दीपम सेठ को पुलिस का मुखिया बनाया गया है। बता दें कि नवंबर में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ एडीजी रैंक को प्रदेश का स्थाई डीजीपी बनाया गया था। लेकिन अब उन्हें सर्वोच्च वेतनमान के साथ डीजी रैंक के साथ पुलिस का मुखिया बना दिया गया है। इसके साथ ही 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को भी डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला है।

ये बने DIG से आईजी

बता दें कि सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीणा. योगेंद्र सिंह रावत और जन्मेजय खंडूड़ी को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।

इन्हें बनाया गया  एसपी से डीआईजी

धीरेंद्र गुंज्याल और मुकेश कुमार को एसपी से डीआईजी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रहलाद मीणा, प्रीति प्रियदर्शिनी और यशवंत सिंह चौहान को चयनित वेतनमान मिला है