हर महीने 1000 रुपये की SIP से बनेगा 1 करोड़ का फंड! जानिए कैसे- SIP Investment

SIP का एक उसूल है, इसे आप जितनी जल्दी शुरू करेंगे ये आपको उतना फायदा देगी। अगर आप छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार करना चाहते है तो एसआईपी यानी की Systematic Investment Plan एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप केवल एक हजार रुपए की एसआईपी करके एक करोड़ तक का बड़ा फंड जमा कर सकते है। इसमें कितना समय लगेगा? ये पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपको कितने प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है। ऐसे में चलिए जानते है कि कैसे 1000 की एसआईपी (SIP Investment) से एक करोड़ का फंड बन सकता है।
निवेश का एक स्मार्ट तरीका SIP Investment
SIP ना सिर्फ एक अनुशासित निवेश योजना है। बल्कि इसमें लॉन्ग-टर्म ग्रोथ और कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है। इस प्लान की कुछ खासियत हैं जैसे कि आप इसे
- सिर्फ 500 या 1000 रुपये से भी SIP शुरू कर सकते हैं।
- मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर कम पड़ता है क्योंकि निवेश नियमित रूप से होता है।
- लॉन्ग-टर्म में बड़ा रिटर्न है। कंपाउंडिंग की ताकत से छोटी राशि भी करोड़ों में बदल सकती है।
1000 रुपये की SIP से 1 करोड़ बनाने में कितना समय लगेगा?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि 1000 रुपये की एसआईपी से 1 करोड़ रुपये बनाने में कितने साल लगेंगे? नीचे अलग-अलग ब्याज दरों के हिसाब से अनुमानित समय दिया गया है:
- रिटर्न (%) कितने साल लगेंगे? कुल निवेश (₹) कुल वैल्यू (₹)
- 12% 40 साल ₹4,80,000 ₹97,93,071
- 14% 36 साल ₹4,32,000 ₹1,02,06,079
- 15% 34 साल ₹4,08,000 ₹99,14,687
- 18% 30 साल ₹3,60,000 ₹1,03,93,395
जल्दी निवेश करना क्यों फायदेमंद है?
आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतना ज्यादा फायदा मिलेगा। अगर आपने 20 साल की उम्र में निवेश शुरू कर दिया तो आपको करोड़पति बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
- 20 की उम्र में शुरू करें – लंबी अवधि में करोड़ों रुपये का फंड बन सकता है।
- 30 की उम्र में शुरू करने पर – ज्यादा SIP राशि निवेश करनी होगी या रिटर्न दर अधिक चाहिए होगी।
- 40 की उम्र में शुरू करने पर – ज्यादा निवेश और ज्यादा रिटर्न की जरूरत होगी।
इसलिए जितनी जल्दी शुरू करेंगे उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा।
कितना मिलता है रिटर्न? sip interest rate
SIP को लॉन्ग-टर्म निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है। हालांकि ये बाजार से जुड़ा निवेश है। लेकिन अगर आप लंबी अवधि तक करते हैं तो औसतन 12% से 18% तक का रिटर्न (sip interest rate) मिलने की संभावना रहती है।
आज ही शुरू करें!
अगर आप हर महीने 1000 रुपये की एसआईपी शुरू करते हैं तो 12% रिटर्न के साथ 40 साल में करीब 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको 14% से 18% तक का रिटर्न मिलता है। तो ये लक्ष्य 30 से 36 साल के बीच हासिल किया जा सकता है।
छोटी बचत से बड़ा फंड बनाने के लिए एसआईपी सबसे सही रास्ता है। तो इंतजार क्यों? अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए आज ही निवेश शुरू करें!
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें