हरियाणा का मोस्ट वांटेड ढेर, पुलिस से बचने के लिए खुद को मारी गोली

Ad
ख़बर शेयर करें
देहरादून में हरियाणा का मोस्ट वांटेड ढेर

देहरादून में नगर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण चौक इलाके में उस समय सनसनी मच गई जब हरियाणा के फरार बदमाश ने पुलिस ने बचने के लिए खुद को गोली मार दी। बता दें कुख्यात बदमाश सुनील कपूर पुलिस घेराबंदी में फंस गया था। इस दौरान बदमाश ने खुद को गोली मार ली। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

देहरादून में हरियाणा का मोस्ट वांटेड ढेर

जानकारी के मुताबिक बदमाश घर के अंदर छिपा था जबकि बाहर से देहरादून, हरिद्वार और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे मकान को घेर लिया। खुद को बचाने की गुंजाइश न देखते हुए उसने खुद पर गोली चला दी। पुलिस के अनुसार सुनील कपूर मूल रूप से हरियाणा के जिंद का रहने वाला था और पिछले एक साल से फरार चल रहा था

हरियाणा पुलिस के एक दरोगा पर झोंका था फायर

आरोपी के खिलाफ जिंद में साइबर फ्रॉड से जुड़े दो मुकदमे दर्ज थे, जबकि हरियाणा और उत्तराखंड में तीन मामले पहले से चल रहे थे। शनिवार को ही हरिद्वार में इस बदमाश ने हरियाणा पुलिस के एक दरोगा पर गोली चलाई थी। इसके बाद पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर उसे देहरादून के लक्ष्मण चौक इलाके में ढूंढ निकाला।

Ad