सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, एक महिला की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें
road accident in rudraprayag

रुद्रप्रयाग से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. श्रीनगर से अगस्तमुनि की ओर जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

सड़क हादसे में एक महिला की मौत

हादसा बुधवार सुबह का बताया जा रहा है. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक वाहन में सवार महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान कुसुमलता के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला फार्मासिस्ट का काम करती है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गणेश गोदियाल ने रोका अपना काफिला

बता दें हादसे के दौरान कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल मौके से गुजर रहे थे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ देख उन्होंने अपना काफिला रोक दिया और लोगों से हादसे की जानकारी ली. गणेश गोदियाल ने मौके से मृतक महिला के क्षेत्रीय प्रतिनिधि को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वह महिला के परिजनों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए. बता दें मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है.