सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
कोटद्वार से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चालक घायल बताया जा रहा है.
कोटद्वार में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
कोटद्वार में बुधवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पोखारी निवासी एक व्यक्ति दिल्ली से कार बुक कर अपने गांव लौटे थे. कार चालक ने परिवार को खाल्यूंडांडा स्टैंड पर उतारा और खाल्यूंडांडा भौन मोटर मार्ग से होकर वापस दिल्ली की ओर लौटने लगा. बताया जा रहा है कुछ दूर जाकर ही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे में दो लोगों की मौत
हादसे में रमेश लाल (17) पौड़ी और प्रदीप (37) निवासी पौड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार ड्राइवर किशोर (35) निवासी बुराडी घायल बताया जा रहा है. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें