यहां पति ने लालच में पत्नी की जिंदगी लगा दी दांव पर, दहेज में कार और लाखों रुपए ना मिलने पर पत्नी को HIV इंजेक्शन लगा डाला

Ad
ख़बर शेयर करें
husband-gave-hiv-infected injection-to wife-over-dowry demands

यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां एक पति ने दहेज के लालच के चलते अपनी ही पत्नी की जिंदगी दाव पर लगा दी। पीड़ित पत्नी का आरोप है कि ससुराल वाले 25 लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे। जब लड़की के घरवालों ने ये मांग पूरी करने से इनकार कर दिया। तो पीड़ित के पति और उसके ससुरालवालों ने उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगवा दिया।

दहेज में कार और लाखों रुपए ना मिलने पर बीवी को HIV इंजेक्शन लगा डाला

दरअसल ये पूरा मामला सहारनपुर के गंगोह कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता के मुताबिक फरवरी 2023 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी हरिद्वार के पीरान कलियर थाना क्षेत्र के जसवावाला गांव निवासी एक युवक से करवाई थी। बता दें कि लड़की यूपी की रहने वाली है। बेटी की शादी में उन्होंने 15 लाख रुपये नकद और एक कार दी थी। हालांकि इससे भी ससुराल वाले खुश नहीं था। वो 25 लाख रुपये केश और एक स्कॉर्पियो कार की मांग करने लगे।

दहेज न मिलने पर शुरू हुई प्रताड़ना

लड़की के परिवार वालों ने और पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ससुरालवालों ने पीड़िता को घर से निकाल दिया। इस मामले में पंचायत बैठाई गई। जिसके कुछ समय बाद पीड़िता को वापस ससुराल भेजा गया। लेकिन उसके बाद भी हालात नहीं बदले। आरोप है कि महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि उसे जानलेवा साजिश का शिकार बना दिया गया।

पत्नी को लगाया एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन?

महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि पति ने पीड़िता को कुछ दवाइयां दीं जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। यहां तक की उसे बाद में एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन तक लगाया गया। महिला की हालत बिगड़ने पर परिवार उसे अस्पताल लेकर गए। जांच के बाद जो खुलासा हुआ उसने सबको झकझोर कर रख दिया। महिला एचआईवी पॉजिटिव पाई गई। जबकि पति की जांच में वह एचआईवी निगेटिव निकला।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस घटना के बाद पीड़ित के परिवार वालों ने थाने में इसकी शिकायत करवाई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है