उत्तराखंड में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पार्किंग ढहने से दो मजदूर घायल, मची अफरा-तफरी

Ad
ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पार्किंग ढहने से दो मजदूर घायल

रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. रुद्रप्रयाग के न्यू बस अड्डे के समीप पुनाड़ गदेरे पर निर्माणाधीन पार्किंग अचानक ढह गई. हादसे में दो मजदूर घायल बताये जा रहे हैं.

निर्माणाधीन पार्किंग ढहने से दो मजदूर घायल

हादसा दोपहर डेढ़ बजे के आसपास का है. बताया जा रहा है न्यू बस अड्डे के पास पुनाड़ गदेरे पर निर्माणाधीन पार्किंग अचानक ढह गई. बता दें पार्किंग को सिंचाई खंड द्वारा बनाया जा रहा था. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

रेस्क्यू टीम ने हादसे में घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके. दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया

घायलों का विवरण

  • अफसर आलम (40) मोहम्मद हुसैन निवासी बिहार
  • विकास (22) पुत्र विनोद निवासी हरिद्वार