पुलिस ने किया फर्जी सोसाइटी का पर्दाफाश, कंपनी का संचालक दुबई फरार

Ad
ख़बर शेयर करें
LUCC

पौड़ी पुलिस ने फर्जी कॉपरेटिव सोसायटी/कंपनी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कंपनी पूरे प्रदेश में निवेश के नाम पर फर्जी सोसायटी चला रही थी.

पौड़ी पुलिस ने किया फर्जी सोसाइटी का पर्दाफाश

मामले को लेकर तृप्ति नेगी ने कोटद्वार में पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने LUCC सोसाइटी के दुगड्डा शाखा के मैनेजर और कैशियर के खिलाफ आरडी के नाम पर पैसे लेकर बॉन्ड न देने और पैसे जमा न करने की तहरीर दी थी. पुलिस ने प्रकरण की जांच में पाया कि LUCC की स्थापना 2016 में और उत्तराखंड में इसके 35 शाखाएं हैं.

कंपनी का संचालक दुबई फरार

जांच में सामने आया कि 50 लाख रुपये की राशि मैच्योर होने के बावजूद वापस नहीं की गई. LUCC के मुख्य खाते में 189 करोड़ जमा थे, जिनमें से सिर्फ दो लाख शेष हैं. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दो फॉर्च्यूनर कारें बरामद की है. पौड़ी एसएसपी ने बताया कि कंपनी पर 92 करोड़ की देनदारी है. बताया जा रहा है कपंनी का संचालक दुबई फरार हो गया है.