गौला नदी के वाहन स्वामियों के बीच फिर भड़की आंदोलन की चिंगारी, सामूहिक रूप से वाहनों को सरेंडर करने की चेतावनी दी, जानिए क्या है कारण

Ad
Ad

मोटाहल्दू ब्रेकिंग:- हल्द्वानी लालकुआं क्षेत्र के गौला नदी से जुड़े वाहन स्वामियों के बीच एक बार फिर वन निगम, खनन विभाग के खिलाफ आंदोलन की चिंगारी भड़क रही है, बता दे कुछ महीने पहले ही कम भाड़ा मिलने की वजह से आंदोलन किया गया था जो लगभग एक महीना चला उसके बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा क्रेशर स्वामियों और वाहन स्वामियों के बीच मध्यस्थता की गई जिससे वह आंदोलन समाप्त हुआ लेकिन अब यहां एक समस्या और खड़ी हो चुकी है, विभाग द्वारा 125 कुंटल प्रति चक्कर उप खनिज लाने का आदेश जारी किया गया है जिसका सॉफ्टवेयर सभी गेटों के कंप्यूटर में लोड किया जा रहा है , जिसका वाहन स्वामी भरपूर विरोध कर रहे हैं, मोटाहल्दू में लक्ष्मी नारायण बैंकट हॉल में सभी वाहन स्वामी एकत्रित हुए और वाहन स्वामियों का कहना है कि यह दोहरी नीति नहीं चलेगी जहां एक तरफ परिवहन विभाग का साफ कहना है कि 90 कुंटल से ज्यादा वजन लाने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ वन निगम 125 कुंतल प्रति चक्कर की लिमिट कर रहा है जो सही नहीं है इसकी वजह से जहां भाड़ा कम होने की संभावना है वही वाहनों पर मेंटेनेंस का अत्यधिक खर्चा आने के साथ-साथ परिवहन विभाग का डंडा चलने की भी अत्यधिक संभावना है, जिसका हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं, यदि वन निगम हमारी इस मांग को नहीं मानता है तो हम सभी वाहन स्वामी सामूहिक रूप से अपने वाहनों को परिवहन विभाग में सरेंडर कर देंगे। साथ ही इस नियम के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

बैठक में वाहन स्वामियों ने कहा कि मंदी के इस दौर में जहां डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है वही कम भाड़ा मिलने से उन्हें आर्थिक हानि हो रही है इन सबके बीच अब सॉफ्टवेयर के नए फरमान ने वाहन स्वामियों के सामने और गंभीर संकट उत्पन्न कर दिया है, उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह से चलता रहा तो मजबूर होकर वाहन स्वामियों को सामूहिक रूप से अपने वाहन सरेंडर करने पड़ेंगे।

इस दौरान बैठक में प्रदीप दानू ,बलवंत सिंह मेहता, रमेश चंद्र जोशी,दिलीप सिंह गढ़िया,बंशीधर भट्ट, ग्राम प्रधान विपिन जोशी, प्रकाश चंद्र, मोहन पलडिया, इंदर सिंह बिष्ट, भुवन दुर्गापाल, मोहन भट्ट, शेखर जोशी, जीवन जोशी,राजेंद्र बल्लभ जोशी,कैलाश चंद्र पांडे,नवीन चंद्र जोशी,अमित भट्ट,बलवंत सिंह, मोहन चंद्र तिवारी,गणेश चंद्र, नवीन चंद्र जोशी,मदन उपाध्याय, गंगाराम, दीपक आर्य,सुरेश चंद जोशी,कमल बिष्ट, गोली भट्ट,वीरेंद्र सिंह,जीवन सिंह बोरा,संजय, एसके सिंह, मुकेश चंद पाठक, नारायण सिंह रावत, सहित भारी संख्या में वाहन स्वामी उपस्थित रहे।