#yoga day@haldwani मोदी प्रेरणा से हल्द्वानी हुआ योगमय कई संस्थानों समेत स्कूलों और संगठनों ने मनाया योग दिवस
हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम
मोदी के प्रस्ताव पर दुनिया भर के 185 से अधिक देशों में जल योग को आत्मसात करने का निर्णय लिया तो यह तब से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया.
नरेंद्र मोदी जहां आज अमेरिका में योग कर दुनिया के सामने नजीर पेश कर रहे हैं वही भारत में भी इंडिया गेट से लेकर विभिन्न राज्यों की राजधानी समेत बड़े शहर में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए.
हल्द्वानी में विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों और संगठनों ने योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए. कठघरिया के पैंथोंन स्कूल में युवा भारत स्वाभिमान के तहत योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया योग का प्रशिक्षण योग गुरु मुकेश चंद रघुवंशी द्वारा दर्जनों लोगों को दिया गया. उन्होंने कहा कि नशे से आने वाली बीवी को बचाने के लिए मातृशक्ति को आगे आना होगा मगर माँ स्वस्थ होगी पूर्व पूरा परिवार भी उसका स्वस्थ ही रहेगा
वही ऊंचा पुल स्थित रामलीला मैदान राष्ट्रीय सेवक संघ की स्थानीय शाखा द्वारा ध्वज बंधन के बाद योग किया गया इस अवसर पर शाखा संचालकों ने बताया कि योग विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष योगदान है.
हरगोविंद सुयाल विद्या भारती स्कूल में भारत स्वाभिमान की जिला इकाई के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला प्रभारी डीएस खाती ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन योगा करने से योग साधकों को अपनी गलतियों का पता तक नहीं चलता जबकि ऑफलाइन योग से योग साधकों की हर हरकत पर नजर रखकर उन्हें सही आसन कराने में मदद की जाती है .
इस अवसर पर अध्यापक प्रदीप उपाध्याय के सहयोगी द्वारा जिला निर्वाचन की ओर से योग के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनतंत्र में निर्वाचन की महत्ता है उसी तरह से शरीर की स्वस्थ संरचना के लिए योग आवश्यक है.
मुखानी के कुशवाहा ईएनटी सेंटर में डॉ मोहन तिवारी डॉ कुशवाहा, डॉ सोमा पंत डॉ. गड़कोटी समेत कई चिकित्सकों एवं प्रमोद अग्रवाल ने बच्चों के साथ योगा को फन के रूप में मनाया तथा डांस के तौर पर लोग आकर बच्चों ने आपस में मनोरंजन किया. इस अवसर पर योग दिवस नीतू आनंद द्वारा योग पर एक सुंदर कविता सुनाई.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें