हिरोइन बनना चाहती थी कातिल मुस्कान, अनदेखी तस्वीरें खोल रही कई राज, सौरभ भी मर्चेंट नेवी की ड्रेस में आया नजर

ख़बर शेयर करें
UNSEEN PHOTOS OF muskan_rastogii MEERUT MURDER CASE

मेरठ में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड(meerut murder case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी( muskan rastogii) की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरों ने उसके बारे में चौंकाने वाले राज खोल रही हैं। इन तस्वीरों में मुस्कान ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है।

Ad

Meerut Murder Case

हीरोइन बनने के लिए घर छोड़ चुकी थी मुस्कान Unseen Photos of Muskan Rastogi

मृतक सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने बताया कि मुस्कान मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में जाने की ख्वाहिश रखती थी। वो इस सपने को पूरा करने के लिए पहले भी घर छोड़कर गाजियाबाद और नोएडा भाग चुकी थी। कई दिनों तक वो दिल्ली-नोएडा में अपने किसी दोस्त के यहां रही और बाद में वापस लौट आई थी।

ये भी पढ़े:-WhatsApp कॉल, बर्थडे केक और होटल बुकिंग ! मेरठ हत्याकांड में नया मोड़! ड्राइवर ने खोला सारा चिट्ठा, देखिए

Meerut Murder Case

मुस्कान की पुरानी तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें सौरभ की हत्या से पहले की बताई जा रही हैं। इनमें मुस्कान खुशमिजाज और बेफिक्र नजर आ रही है। कुछ तस्वीरों में वो अकेले पोज देती दिख रही है। तो कुछ में अपने पति सौरभ के साथ भी दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में वह अपनी पांच साल की बेटी के साथ नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि इन तस्वीरों को देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि वो इतनी खौफनाक साजिश रच सकती है।

Meerut Murder Case

15 टुकड़ों में काटा था पति का शव, फिर चली गई थी घूमने

बता दें कि तीन मार्च की रात मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। उसने पहले सौरभ के खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर उसे बेहोश किया। फिर साहिल को घर बुलाकर चाकू से वार कर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया।

Meerut Murder Case

हत्या के बाद दोनों ने शव को 15 टुकड़ों में काटकर एक बड़े ड्रम में रखा और ऊपर से सीमेंट का घोल डालकर बंद कर दिया। इसके बाद मुस्कान अपनी बेटी को मायके छोड़कर प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल घूमने निकल गई।

Meerut Murder Case

बेटी के सामने कबूली हत्या की बात, पिता ने करवाया गिरफ्तार

हिमाचल से लौटने के बाद मुस्कान ने खुद अपने पिता को सौरभ की हत्या के बारे में बताया। ये सुनते ही उसके पिता सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने घर की तलाशी ली। तो ड्रम में बंद शव के टुकड़े बरामद हुए।

Meerut Murder Case

परिजनों ने मांगी फांसी की सजा

मुस्कान के माता-पिता इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने जो किया है उसके लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने अपने दामाद सौरभ को बेटे जैसा बताया और मुस्कान के लिए फांसी की मांग की।

Meerut Murder Case

प्रॉपर्टी हड़पना भी था मकसद?

मृतक सौरभ के भाई बबलू का आरोप है कि मुस्कान सिर्फ सौरभ की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती थी। उसने नशे की लत और बॉलीवुड में करियर बनाने की चाहत में ये खौफनाक साजिश रची।

पूरे शहर में फैली सनसनी

इस हत्याकांड ने पूरे मेरठ को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई इस निर्मम हत्या और उसके पीछे की साजिश को लेकर हैरान है। पुलिस इस मामले में हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है