Viral Video: मेट्रो में सीट को लेकर दो युवकों की हुई लड़ाई, खूब बरसाए थप्पड़ और घूसे, चांटों से सुजा दिया मुंह

Ad
ख़बर शेयर करें
मेट्रो में सीट को लेकर हुई बहस – फोटो : एक्स

दिल्ली मेट्रो में कुछ ना कुछ तमाशा तो रोज ही देखने को मिल जाता है। कभी कोई रील बना रहा होता है तो कभी कोई सीट को लेकर झगड़ रहा होता है। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, एक राइड के दौरान दो पैसेंजर्स के बीच ऐसी बहस हुई कि देखते-देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में तो सब नॉर्मल लगता है। दोनों पैसेंजर्स आम बातचीत कर रहे होते हैं। लेकिन कुछ सेकंड बाद ही मामला गरम हो जाता है। वीडियो में दिखता है कि महिला के बगल में बैठा एक शख्स अचानक तैश में अपनी सीट से उठ खड़ा होता है। शुरुआत में लगता है कि बस बहस होगी, लेकिन फिर वो बगल बैठे दूसरे शख्स पर थप्पड़ों की बारिश कर देता है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, माहौल पूरी तरह बिगड़ जाता है। गुस्से में वह आदमी एक के बाद एक थप्पड़ और मुक्के मारने लगता है। सामने बैठा बंदा तो समझ ही नहीं पाता कि आखिर हुआ क्या है। इससे पहले कि वो कुछ रिएक्ट करे, दूसरा आदमी पूरी तरह उस पर हावी हो जाता है और उसे खींच-खींचकर मारने लगता है।

Video link- https://www.instagram.com/reel/DQbExypj9uo/?igsh=ZTRxbjI2aHhoanB5

मेट्रो में सीट को लेकर हुआ झगड़ा
अब दिल्ली मेट्रो में झगड़े होना कोई नई बात नहीं है। कभी कोई सीट को लेकर भिड़ जाता है तो कभी खड़े पैसेंजर्स के बीच धक्का-मुक्की से झगड़ा शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अजीब निकला। बताया जा रहा है कि बगल में बैठा पैसेंजर बार-बार धक्का दे रहा था। इसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच बहस हुई और फिर देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो करीब 16 सेकंड का है, लेकिन उन कुछ सेकंड्स में ही पूरा ड्रामा देखने को मिल जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन दिया, “दिल्ली मेट्रो के अंदर दो लोगों के बीच धक्का-मुक्की।” वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया। अब तक इसे 54 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो में पॉपकॉर्न लेकर जाओ, फुल टाइम एंटरटेनमेंट मिलता है।” दूसरे ने लिखा, “10-20 रुपये में इतना अच्छा शो कहीं नहीं मिलेगा।” किसी ने मजाक में लिखा, “दिल्ली मेट्रो अब तो सबसे बड़ा मनोरंजन केंद्र बन गया है।” वहीं, एक यूजर ने हंसी में कहा, “अब इसे दिल्ली मेट्रो नहीं, लफड़ा मेट्रो कहना चाहिए।”