टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर बेची जा रही महाकुंभ में महिलाओं के नहाने की वीडियोज और फोटोज

Ad
ख़बर शेयर करें

maha-kumbh-women-bathing-videos-photos-sold

प्रयागराज महाकुंभ 2025(Maha Kumbh 2025) से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर संगम में स्नान करने आई महिलाओं के कपड़े बदलने की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर बेची जा रही है। महिलाओं की स्नान करते और कपड़े बदलते वक्त की वीडियो टेलीग्राम ऐप पर ना सिर्फ अपलोड की जा रही है बल्कि बेची भी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी वैभव कृष्ण ने इसपर कड़ी कार्वाई के निर्देश जारी किए है।

सोशल मीडिया पर बिक रही महाकुंभ में महिलाओं के नहाने की वीडियो

महाकुंभ में आईं महिला श्रद्धालुओं के अमर्यादित वीडियो बनाकर बेचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 113 संदिग्ध लोगों की पहचान भी की जा चुकी है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने साफ कहा है कि इस शर्मनाक हरकत में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में पुलिस ने साइबर क्राइम की विशेष टीमें गठित कर दी हैं। जो हर उस व्यक्ति की तलाश कर रही हैं जो इस रैकेट से जुड़ा हुआ है।

पुलिस का बड़ा एक्शन

सोशल मीडिया निगरानी टीम ने पाया कि कुछ अकाउंट्स संगम स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो अपलोड कर रहे थे। जो उनकी निजता और गरिमा का खुला उल्लंघन था। जैसे ही ये जानकारी मिली पुलिस ने कोतवाली कुंभ मेला थाने में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मामला दर्ज

बता दें कि 17 फरवरी को पहली बार एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मामला दर्ज किया गया। ये अकाउंट महिला श्रद्धालुओं के अश्लील वीडियो पोस्ट कर रहा था। पुलिस ने मेटा (इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी) से उस अकाउंट से जुड़े डिटेल्स मांगे हैं। अकाउंट ऑपरेटर की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी