Video: दुल्हन के नहीं है पिता…,दूल्हे ने लौटाया 31 लाख का दहेज, शगुन में लिया सिर्फ एक रुपया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें
muzaffarnagar-groom-returned-rs-31-lakh-received-as-dowry

एक तरफ जहां दहेज(Dowry) के लिए कुछ लोग महिलाओं को प्रताड़ित करते है। तो वहीं एक तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो दहेज लोभियों के मुंह पर करारा तमाचा है। ऐसा ही एक यूपी के Muzaffarnagar मामला सामने आ रहा है। जहां एक युवक ने शादी में सभी के सामने दहेज की मोटी रकम को लेने से मना कर दिया। हाथ जोड़कर दूल्हे ने शगुन के तौर पर एक रुपए लेकर रिश्ता स्वीकारा। उनके इस फैसले ने सामाज में दहेज लेने वालों को चुनौती दी है।

Video: यूपी में दूल्हे ने 31 लाख के दहेज को लौटाया

दरअसल ये पूरा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है। जिस युवक की हम बात कर रहे है उसका नाम अवधेश राणा है। खबरों की माने तो 22 नवंबर को अवधेश की शहाबुद्दीनपुर गांव की निवासी अदिति सिंह से शादी थी। जयमाला से पहले तिलक की रस्म होती है।

जिसमें लड़की पक्ष की तरफ से दूल्हे को 31 लाख रुपए की नोटों से सजी थाली दी गई। लेकिन लोगों को हैरानी तब हुई जब शिक्षित और जागरुक अवधेश ने दहेज की ये भारी भरकम रकम लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने थाली में से सिर्फ एक रुपए उठाकर इस रस्म को पूरा किया।

video- https://youtu.be/EVkrxD5qCXo?si=gRBbzl0UuADEyp3m

शगुन में लिया सिर्फ एक रुपया, वीडियो हो रहा वायरल

दूल्हे ने कहा कि वो दहेज के सख्त खिलाफ है। ये बिल्कुल गलत है। दहेज का ये सिस्टम पूरी तरह से बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा, “जिसने अपनी बेटी दे दी, उसने अपना सब कुछ दे दिया। दहेज लेना न सिर्फ अपराध है बल्कि समाज पर एक कलंक भी है।”

हाथ जोड़कर किया मना

बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के नगवा गांव के रहने वाले 26 साल के अवधेश कुमार राणा ने हाथ जोड़कर 31 लाख का दहेज लेने से इंकार कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने उनके इस कदम की तारीफ की। साथ ही दूल्हे के लिए तालियां भी बजाईं। दूल्हे के इस कदम की चर्चा पूरे यूपी में हो रही है। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

एक रुपये शगुन लेकर ही तय हुआ था रिश्ता

दूल्हे के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि एक रुपए की रस्म के साथ ही ये रिश्ता तय हुआ था। हालांकि दूल्हन के घर वालों ने परंपरा बोल कर 31 लाख का दहेज देने का प्रयास किया। लेकिन दूल्हे ने इस स्वीकार नहीं किया। बताते चलें कि कोरोना के दौरान दुल्हन के पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद बेटी को मामा आदि ने ही पाला