शातिर मुन्नी बनी बड़ी गुंडी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


पहले दोस्ती करो फिर ब्लैकमेल
पार्ट 1
हल्द्वानी skt. com


हल्द्वानी मे महिलाओं पर अत्याचार कम नही हैं बल्कि महिलाओं द्वारा किए गए ऐसे मामले अब लोगों की जुबान पर तैरने लगे हैं।
ऐसे कई किस्से लोगों के दिमाग मे अभी अभी घूमते रहते हैं ।

गोरा पड़ाव की विषकन्या ने अपने आशिक ठिकाने लगाने के लिए उसे साँप से डसवा दिया। वह तो शुक्र है कि सपेरे का फोन खुले रहने से पुलिस को सुराग मिल गया जिससे यह विषकन्या और उसके मददगार नौकर और सपेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए और पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंच पाई।
लेकिन देवीधुरा पोस्ट पटवा डांगर तल्लीताल निवासी कंचन कुमार की मौत किस तरह से हुई उसका खुलासा अभी तक नही हुआ । उसकी मौत की राजदार खुली हवा में घूम कर कई अन्यो को भी शिकार बनाती जा गई। चालाकी से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करना उसके बाद उसका हनी ट्रैप कर महिला होने का पूरा लाभ उठाते हुए उसे दुष्कर्म जैसे मामलों में फ़साने की धमकी देकर उसका आर्थिक शोषण करना इसका मुख्य धंधा है। अपने इतिहास की काली तस्वीर कई पोर्टल एवम दैनिक अखबारों में आने के बाद वह इज्जत की गुहार लगाती फिर रही है।

मृतक कंचन कुमार परिवार जनों की आर्थिकी कमजोर होने एवं रोजी रोटी जुटाने में व्यस्त रहने के कारण इसकी पैरवी सही तरीके से नही कर पाने की वजह से पुलिस ने केस पर क्लोजर रिपोर्ट लगा दी।
मृतक के भाई अनिल कुमार के द्वारा लमगड़ा थाने में 9 जनवरी 2022 को इस मामले मे विभिन्न धाराओं मे मुकदमा भी लिखा गया।
जिनमे धारा 306323, 384, 516,3(1)ए,3(1)जे, 3(2)फाइव के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

जानकारी के अनुसार मृतक कंचन कुमार की मौत उसकी महिला दोस्त के साथ थर्टी फर्स्ट मनाने के दौरान शहर फाटक के देव गंगा होटल में हुई थी। इसकी जानकारी पुलिस में मृतक के परिजनों को दी थी।
कैसे तैयार करती है शिकार
मृतक के भाई अनिल कुमार द्वारा पुलिस को दिए गए पत्र में लिखा है कि उसका भाई अल्मोड़ा जिले के मनीला में मेडिकल स्टोर चलता था महिला मित्र की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई महिला मित्र ने बताया कि वह हल्द्वानी में पैथ काइंड लैब चलाती है। वह उसे मेडिकल स्टोर खुलवाने में सहयोग कर देगी मेडिकल स्टोर खुलवाने के लिए उसने कंचन से बार-बार पैसे वसूलने शुरू कर दिए कई बार गूगल पेमेंट से धनराशि महिला मित्र के खाते में गई इसके बावजूद जब उसका पैसे मांगने का क्रम नहीं रुक तो मजबूरन कंचन मैं इसकी शिकायत अपने घर वालों से की बस क्या था इसके बाद महिला मित्र बिगड़ गई और उसे अपने कमरे में बुला लिया तथा अपने साथ ही रख लिया तथा उसे घर भी नहीं जाने दिया इसके अतिरिक्त उसे वह जमीन पर बैठने के लिए कहती थी तथा अनुसूचित जाति के शब्दों से संबोधित करती थी सबसे बड़ी बात यह है कि उसने उसे सबसे बड़ी धमकी दे दी कि वह उसे रेप केस में फसवा कर जेल भेज देगी। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि महिला मित्र के फोन नंबर 745395 5841 में अलग-अलग तारीखों में कई लाख रुपए दिए गए। इसके बाद जब पैसे मांगने का सिलसिला बंद नहीं हुआ तो कंचन ने यह सारी कहानी अपने घर वालों को बता दी घर वाले लोग लाज के भय से समझौते के लिए तैयार हो गए। मृतक कंचन के पिता ने 30 अक्टूबर 2021 को कुमाऊं आयुक्त के दरबार में भी अपनी व्यथा बयां की। कुमाऊं मंडल आयुक्त ने इस केस को नैनीताल पुलिस को सोफा महिला सेल द्वारा जांच की गई उसके बाद महिला सेल ने दोनों का समझौता कराया 29 नवंबर 2021 को 5,50,000 देकर समझौता हुआ दोनों किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेंगे । इससे पूर्व 17 नवंबर 2021 को मृतक कंचन के पिता ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को अपने पुत्र की जान का खतरा होने का हवाला देते हुए शिकायत की थी तथा इसी दिन जिला अधिकारी और एसएसपी नैनीताल को भी इसकी शिकायत की थी। इसके बावजूद चालाक महिला मित्र उसके साथ शहर फाटक के देव गंगा होटल में मौजूद रही जहां उसे आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा । एक दूसरे के साथ संबंध न रखने का समझौता होने के बाद आखिर महिला मित्र की मौजूदगी होटल में कैसे रही अगर पुलिस इसकी गहराई से जांच करें और महिला मित्र के फोन की कॉल डिटेल निकाले तो इस पर से राज खुल सकता है और महिला के अन्य बनने वाले शिकार भी बच जाएंगे। इसके अलावा सामाजिक संगठनों की ओर से भी यह मांग उठने लगी है कि एससी एसटी आयोग से यह निवेदन किया जाए कि इस केस को दोबारा से खोला जाए और इसकी एसआईटी जांच कराई जाए ताकि अन्य लोग शिकार न बन सके