Uttarakhand Weather : कुमाऊं के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं मंडल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। रविवार सुबह से ही कुमाऊं के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। जिसके चलके प्रशासन अलर्ट पर है। लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज कुमाऊं मंडल के चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

कुमाऊं के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू
रविवार सुबह से ही कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। अब तक हुई बारिश में नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन सतर्क है। जिला प्रशासन ने हल्द्वानी, लालकुआं, मनगर, नैनीताल, कैंची धाम, धारी और कालाढूंगी इलाकों में सतर्कता बरतने के लि एसडीएम और तहसीलदार के साथ सभी विभाग के अधिकारियों के साथ टीम गठित की है।

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
भारी बारिश और संभावित खतरे को देखते हुए हेल्पलाइन जारी किए गए हैं। भारी बारिश के कारण फंसने और राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम से 9412930237, 8938860982 और 9557564006 नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से 24 घंटे अपने फोन ऑन रखने को कहा है।