सड़क पर मलबा आने के कारण आवाजाही ठप, तड़पती रही महिला, घंटों बाद पीठ पर बिठाकर पार कराया भूस्खलन जोन
भूस्खन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिथौरागढ़ में मलबा आने से अब तक 27 सड़कें बंद है। बुधवार को बुंगाछीना-अलगड़ा सड़क पर मुसगांव के पास मलबा आने के कारण यातायात बाधित हो गया। इस दौरान एक बीमार महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन सड़क बंद होने के कारण महिला घंटों दर्द से तड़पती रही।
पिथौरागढ़ के देवलथल तहसील के अंतर्गत बुंगाछीना-अलगड़ा सड़क पर मुसगांव के पास मलबा आ गया। मलबा आने के कारण रोड बंद हो गई और यातायात ठप हो गया। सड़क बंद हने के कारण एक बीमार महिला तो अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। घंटों महिला दर्द से तड़पती रही।
पीठ पर बिठाकर पार कराया भूस्खलन जोन
महिला की हालत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने महिला को पीठ पर बिठाकर भूस्खलन जोन पार कराया। सड़क के पार दूसरे वाहन को बुलाकर उस से महिला को अस्पताल ले जाया गया। मलबे को गुरूवार सुबह तक भी नहीं हटाया जा सका। जिस कारण यातायात ठप रहा। जब प्रशासन ने सड़क खोलने को लेकर मशीन नहीं भेजी तो खुद स्थानीय लोगों ने फावड़े से मलबा हटाना शुरू किया। जिसके बाद सड़क पर आवाजाही सुचारू हो पाई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें