मोटाहल्दू में पैरामेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मिला टोकन मनी,3 एकड़ जमीन पर 27 करोड़ की लागत से बनेगा ये भवन
मोटाहल्दू में पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं के लिए बनने वाले भवन की डीपीआर शासन में भेजने के साथ ही कार्यदायी संस्था आरईएस को नामित किया गया है। संस्था को टोकन मनी भी दे दी गई है। भवन न होने के कारण वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में विद्यार्थी पढ़ते हैं।
मोटाहल्दू में तीन एकड़ जमीन पर 27 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन में लेक्चर थियेटर, लैब, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय के अलावा ऑफिस और रेजिडेंस भी बनेगा। अभी पैरोमेडिकल कोर्स में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अलग से स्टाफ भी नहीं है। उम्मीद है कि नया भवन बनने के साथ स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि पैरामेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण की कवयाद चल रही है। फैकल्टी के लिए प्रस्ताव पूर्व में भेजा जा चुका है।
सहूलियत के लिए इमरजेंसी में डॉक्टरों की लिस्ट और फोन नंबर हुए चस्पा
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को विभाग या डॉक्टर के बारे में पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यहां मरीजों की सहूलियत के लिए विभाग, डॉक्टरों के नाम और उनके फोन नंबर का बोर्ड चस्पा कर दिया है। अक्सर दूरदराज से पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टर और विभाग की जानकारी नहीं रहती है। मरीज के स्वास्थ्य की स्थिति बताने के लिए चिकित्सक का नंबर भी उन्हें नहीं मिल पाता था। अब इमरजेंसी में नोटिस बोर्ड लगने के बाद मरीजों को काफी सहूलियत होगी। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए चिकित्सकों के नंबर और विभाग के नाम का बोर्ड लगा दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें