#Dm रैरा, डेंगू एवम सड़क दुर्घटना पर डीएम ने कही यह बात देखिए video

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि रेरा को लेकर किसी भी तरह का असमंजस नहीं है किसी भी तरह की रजिस्ट्री पर रोक नहीं है इसके अलावा कृषि भूमि की खरीद पर भी कहीं कोई रेरा लागू नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिनिधिमंडल उनके पास आते हैं उनके आने पर कोई रोक नहीं है तथा उनके सुझावों को एकत्रित किया जा रहा है उसके बाद उन्हें शासन के पास भेजा जाएगा जिला स्तर पर किसी भी तरह की कोई रोग किसी भी रजिस्ट्री अथवा जमीन की खरीद फरोख्त पर नहीं है। आगामी दिनों में जिला प्रशासन की ओर से एक सेमिनार इस संबंध में आयोजित किया जाएगा जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी।

सड़क हादसे में मारे गए शिक्षक के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में मजिस्ट्रेट जांच बिठा दी गई है जिस भी विभाग की त्रुटि से यह एक्सीडेंट होना पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नेशनल हाईवे पर अन्य नेताओं के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में एनएचआई के अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा तथा किसी भी तरह की गुणवत्ता से समझौता नहीं हुआ होगा।

डेंगू के बढ़ते प्रभाव पर एक प्रश्न के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी डेंगू नियंत्रण में है सभी अस्पतालों को इस बारे में सर्कुलर जारी किया हुआ है तथा कोई भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल किसी भी रोगी को भर्ती करने से मना नहीं कर सकता है। ऐसी शिकायत होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।