120 कैदियों के बीच मुश्किल से रात कट रही है धानिक की, बैरिक no 2 में बंद है धानिक

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नैब के बधिर एवम नेत्र विहीन बच्चों के यौन शोषण का आरोपी है श्याम धानिक

हaldwani skt. com

सुनने एवम देखने से वंचित बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी नैब के संचालक श्याम धानक की रातें हल्द्वानी उप कारागार में मुश्किल से गुजर रही है। उसे जेल की रोटी खानी पड़ रही है और सामूहिक शौचालय का इंतजार करना पड़ रहा है। कभी घर के आलीशान बाथरूम में नहाने वाला धानक अब नहाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है।

समाज की अधिकांश लोगों की भरपूर सहायता के साथ मिल रहे धन से अपनी विलासिता पूर्ण जीवन बिता रहे शयाम धनिक को अब रोटी भी जेल की खानी पड़ रही है जबकि इससे पहले वह इन बच्चों के साथ मिल रही सहायता से बड़े ऐश् आराम की जिंदगी जी रहा था लेकिन आज उसकी करतूत ने उसे वह दिन दिखा दिया जब उसे शानदार बैठकर बजे जमीन पर चादर डालकर आम कैदियों के साथ सोना पड़ रहा है।

बता दें कि नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (नैब) के 60 साल के संचालक श्याम धानक को बीती 13 अक्टूबर की रात काठगोदाम पुलिस ने गौला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया था। श्याम धानक पर संस्थान में रहने वाली कुछ नाबालिग लड़कियों ने गंभीर आरोप लगाए थे। धानक की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने नाबालिग लड़की के कोर्ट में बयान कराए और गिरफ्तारी के अगले दिन शनिवार को न्यायालय के आदेश पर धानक को हल्द्वानी उप कारागार भेज दिया गया।


उपकारागार में धानक को बैरक नंबर दो में रखा गया है। इस बैरक में नए बंदियों को रखा जाता है। मौजूदा वक्त में बैरक में 120 बंदी हैं और धानक को घर के आलीशान बिस्तर के बजाय इन्हीं 120 बंदियों के बीच जमीन पर चादर के ऊपर सोना पड़ा। मुश्किल भरी रही पहली रात के बाद दूसरी और तीसरी रात भी धानक को इसी तरह गुजारनी पड़ी। जेल प्रशासन की मानें तो धानक को अभी चार से पांच दिन बैरक नंबर दो में ही गुजारने होंगे।

धानक की मुश्किल केवल बैरक नंबर दो तक ही सीमित नहीं थी। बल्कि खाना भी धानक को जेल का ही खाना पड़ा। सोमवार को जेल की रसोई में पकी रोटी धानक को तरोई और आलू की सब्जी के साथ परोसी गई। खाने की इस प्लेट में रोटी, तरोई और आलू की सब्जी के साथ चावल भी दिए गए। जेल सूत्रों की मानें तो धानक को जेल की रोटी खाते वक्त घर के लजीज खाने की याद आ रही थी, लेकिन मजबूरी में उसे जेल की रोटी खानी पड़ी

श्याम धानक को शनिवार को जेल में दाखिल किया गया था। तब से वह अन्य बंदियों के साथ बैरक नंबर दो में हैं और आने वाले कुछ दिन धानक को इसी बैरक में रखा जाएगा। अन्य बंदियों और कैदियों के साथ धानक को भी जेल का खाना परोसा जा रहा है। हालांकि वह अपने पैसे खर्च कर जेल की कैंटीन से भी खाना खाने के लिए स्वतंत्र हैं।
प्रमोद पांडेय, जेल अधीक्षक

लजीज व्यंजन के लिए धानक को खर्च करने होंगे रुपये
हल्द्वानी : शनिवार से धानक को जेल की रोटी खानी पड़ रही है, लेकिन जेल रहते ही धानक लजीज व्यंजन का स्वाद भी ले सकता है। हालांकि इसके लिए धानक को जेब ढीली करनी होगी। बता दें कि जेल की रसोई के साथ जेल में एक कैंटीन भी है, लेकिन ये कैंटीन कैश लेस है और धानक के परिजनों ने अभी तक जेल से जारी होने कार्ड में पैसा ट्रांसफर नहीं किया है।

हल्द्वानी : इस पूरे प्रकरण में एक बड़ी बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि धानक ने बच्चियों को उसकी करतूत किसी को न बताने के लिए भी धमकाया था। यौन शोषण का विरोध उन्हें पीटा जाता था और खाना भी नहीं दिया जाता था। बच्चियों के पास मोबाइल फोन या संचार का कोई अन्य साधन नहीं था और न ही धानक ने संचार साधन उपयोग करने की अनुमति दी थी।

सभी पहलुओं की जांच के बाद ही पुलिस ने उठाया धानिक को

पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद ही श्याम धानक पर हाथ डाला है अगर सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच तथा बच्चियों के बयान का कलाम बन्द करने से पहले श्याम धानक पर हाथ डाला जाता तो वह इस मामले को उत्पीड़न बता सकता था क्योंकि नेट के बच्चों के साथ समाज के हर तबके की सहानुभूति रहती है नेब से लेकर सभी सामाजिक संगठन समय-समय पर लैब को डोनेशन देने के साथ ही कई तरह की सहायताएं भी देते आए हैं जिससे नेट अब पैसे के मामले में आज का आत्मनिर्भर हो चुका था जिसके बाद ही धानक में परिवर्तन आता गया उसने बच्चों को अपने कृत्य के बारे में किसी को बताने पर बच्चों को धमकाने तथा मारने का भी कार्य किया है