एयरपोर्ट पर हाहाकार, बेटी के लिए मदद मांगता रहा बेबस पिता-पैड दे दो

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Video : हवाई अड्डों पर अराजकता का माहौल दिख रहा है. इंडिगो की कई उड़ानें 12 घंटे से अधिक देरी से चलीं, यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो बेटी के लिए पैड मांगता नजर आ रहा है. देखें वीडियो.

Angry Father pleading as IndiGo Crisis
इंडिगो संकट के बीच गुस्से में शख्स

Video : एयरलाइन पायलटों से जुड़ी समस्याओं के कारण देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं. शुक्रवार को 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. कई यात्री तीन दिनों से हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता नजर आ रहा है जो बहुत ही बेबस है. शख्स पहले काउंटर पर एक सुरक्षा जवान से पैड की मांगता वीडियो में नजर आ रहा है. वह हाथ फैलाते हुए कहता है कि मेरे बेटी को पैड चाहिए, दे दो…आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

video- https://youtube.com/shorts/yu9OWLbDRtg?si=4y7pA4NLJ5Fdnpl4

वायरल हुए वीडियो ने हालात की गंभीरता साफ दिखा दी. उसमें एक परेशान पिता एयरपोर्ट पर फंसे होने के दौरान अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड की गुहार लगा रहा है. वह भावुक होकर कहता है–“सिस्टर, मेरी बेटी को सैनिटरी पैड चाहिए… नीचे से ब्लड गिर रहा है. पिता रो रहा है.

8 दिसंबर तक और उड़ानें रद्द होंगी

इंडिगो रोज करीब 2,300 उड़ानें चलाती है, लेकिन इसकी समय पर उड़ान भरने की दर मंगलवार के 35% से गिरकर बुधवार को सिर्फ 19.7% रह गई. एयरलाइन ने डीजीसीए को बताया कि इस गड़बड़ी की वजह एफडीटीएल नियमों के दूसरे चरण को लागू करने में हुई योजना की कमी है. इंडिगो का कहना है कि 10 फरवरी 2026 तक हालात सामान्य हो जाएंगे, लेकिन 8 दिसंबर तक और उड़ानें रद्द होंगी. नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने स्थिति को संभालने के तरीके पर नाराजगी जताई है.