कांवड़ियों का हुड़दंग : ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट मामला, सामने आई विवाद की वजह

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




हरिद्वार के लिब्बहरेड़ी क्षेत्र में बीते मंगलवार को कांवड़ियों का हुड़दंग देखने को मिला था. जिसमें कुछ कांवड़िये ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने के बाद ई-रिक्शा को तोड़ते हुए नजर आ रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब पीड़ित ने मामले को लेकर आरोपी कांवड़ियों के खिलाफ तहरीर दी है.

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मंगलौर मूल निवासी देवबंद, सहारनपुर की ई-रिक्शा लिब्बरहेड़ी के पास मुख्य मार्ग पर चल रही था. जिससे एक कांवड़िए के हल्का टकराने पर उसे बेहद मामूली चोट आ गई. जिसके बाद उक्त कांवड़िए के साथियों द्वारा एकदम से गुस्से में आकर ई-रिक्शा चालक से मारपीट करने के साथ-साथ उसके ई-रिक्शे में यह कहते हुए तोड़फोड़ कर दी कि कांवड़ खंडित हो गई है और अपने गंतव्य को रवाना हो गए. जबकि कोई कांवड़ खंडित नहीं हुई थी।

SSP ने दिए आरोपी कांवड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि प्रकरण में ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी हरिद्वार ने मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों से अपील भी की है है कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने और भोलों के सहयोग के लिए हरिद्वार पुलिस जद्दोजहद से लगी हुई है. ऐसे में अगर कभी इस प्रकार की कोई बात सामने आती भी है तो एकदम से अपना आपा न खोएं और पुलिस को तुरंत सूचना दें।