कटा प्राइवेट पार्ट लेकर अस्पताल पहुंचा लड़का, फिर होटल में मिली नर्स की लाश, एक गलती से सुलझ गई मर्डर मिस्ट्री

मृतका की पहचान 25 वर्षीय रेखा के रूप में हुई है, जो पेशे से नर्स थी. उसका अर्धनग्न शव लुधियाना के जालंधर बाइपास इलाके स्थित एक होटल के कमरे से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण शादी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.
पंजाब के लुधियाना में एक दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां एक युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद खुद को बचाने के लिए घंटों तक पुलिस और डॉक्टरों को गुमराह करता रहा. कड़ी पूछताछ के बाद आखिरकार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
लुधियाना गर्लफ्रेंड ने काटा प्राइवेट पार्ट तो लड़के ने कर दी हत्या
गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार
मृतका की पहचान 25 वर्षीय रेखा के रूप में हुई है, जो पेशे से नर्स थी. उसका अर्धनग्न शव लुधियाना के जालंधर बाइपास इलाके स्थित एक होटल के कमरे से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, हत्या का कारण शादी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.
अस्पताल में बताई क्या झूठी कहानी?
हत्या के बाद आरोपी अमित निषाद होटल से फरार हो गया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा. उसका प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था. जब डॉक्टरों ने उससे चोट का कारण पूछा तो उसने दावा किया कि कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. अस्पताल पहुंची पुलिस को भी उसने यही कहानी सुनाई.
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में एक महिला की लाश पड़ी है और आरोपी मौके से भाग चुका है. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती युवक से दोबारा सख्ती से पूछताछ की. इस बार आरोपी टूट गया और उसने कबूल कर लिया कि उसी ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की है.
क्या थी हत्या की वजह?
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमित और रेखा के बीच लंबे समय से संबंध थे. रेखा अपने पति से तलाक की प्रक्रिया में थी और उसके दो बच्चे भी थे. आरोपी जल्द ही किसी और लड़की से शादी करने वाला था. पुलिस के अनुसार, दोनों ने शुक्रवार को आखिरी बार मिलने का फैसला किया और होटल में पहुंचे. वहीं रेखा ने उस पर शादी का दबाव बनाया. विवाद बढ़ने पर रेखा ने कथित तौर पर ब्लेड से अमित के निजी अंगों को काटने की कोशिश की, जिसके बाद गुस्से में आकर अमित ने उसका गला घोंट दिया.
कैसे खुली प्रेमी की पोल?
हत्या के बाद आरोपी घायल अवस्था में होटल से भाग गया. CCTV फुटेज और होटल में जमा कराए गए आधार कार्ड के जरिए पुलिस ने उसकी पहचान की. पहले उसे चंडीगढ़ के एक निजी क्लिनिक में ट्रेस किया गया, फिर हालत बिगड़ने पर उसे लुधियाना और बाद में चंडीगढ़ के PGIMER में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
फिलहाल रेखा का शव लुधियाना के सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है. सोमवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पुलिस ने होटल स्टाफ की लापरवाही की भी जांच शुरू कर दी है, क्योंकि मृतका का पहचान पत्र सही तरीके से दर्ज नहीं किया गया था. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें



ब्रेकिंग-कोर्ट में खुलासा: राहुल गांधी की महारैली के दौरान वोट चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया आरोपी,IPS जांच में सनसनीखेज खुलासा: बीजेपी के पूर्व विधायक पर वोट चोरी गैंग चलाने का आरोप