13 सितंबर से नैनीताल के इस जगह होगा टेनिस का महाकुम्भ

Ad
ख़बर शेयर करें

हलद्वानी skt. com

ऑप्टिमम टेनिस अकैडमी चुनाव खान में एशियाई टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में अंडर 14 बॉयज एंड गर्ल्स का महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है ।

प्रतियोगिता 13 सितंबर से 19 सितंबर तक होगी वहीं एशियाई टेनिस फेडरेशन सीनियर टेनिस टूर्नामेंट 4 से 10 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा यह जानकारी टूर्नामेंट के सचिव डीएस रावत उन्होंने बताया कि स्वर्गीय बीएस रावत की स्मृति में यह टूर्नामेंट हर वर्ष कराया जाता है चुनाखान की टेनिस अकैडमी पूरे उत्तर भारत में सर्वोच्च सुविधाओं के साथ टूर्नामेंट आयोजित करती है।


इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 161 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कर लिया है जिसमें 95 लड़के तथा शासन लड़कियां हैं नामी जानी खिलाड़ी जो कज़ाख़िस्तान जापान तथा ब्रुनेई से आ रही है । भारत के खिलाड़ियों में दिल्ली बेंगलुरु केरल लुधियाना जालंधर मुंबई कोलकाता असम के खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं।

आइटा की ओर से एंटोन डीसूजा अपने साथ 5 एम्पायरटूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन भी होगा पत्रकार वार्ता के दौरान नैनीताल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर वर्मा उपाध्यक्ष ललित जोशी सचिव हेमकुमार पांडे बीएलएम अकैडमी के साकेत अग्रवाल भी मौजूद रहे#